नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस को बताया है कि बाबा सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क था. योगेश नाम के इस शूटर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक योगेश का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई ताल्लुकात नहीं है. उसे ग्रेटर कैलाश दिल्ली में एक जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तारी से पहले उसने भागने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी. गोली उसके पैर में लगी है. इस समय वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं पर उसने मीडिया को यह बात बताई.
आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. वह उस समय अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में थे. योगेश नाम के इस शूटर ने कहा कि हमलोगों को एक टारगेट दिया जाता है और जिस व्यक्ति पर हमला करना होता है, उसके बारे में अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करते हैं. उसने यह भी कहा कि उस व्यक्ति के सोशल प्रोफाइल से हमें बहुत जानकारी मिल जाती है.
He’s one of the Bishnoi gang members and is also a shooter arrested in Late Baba Siddique ji’s case and he is giving media bytes like some action hero explaining his stunts and that too in a police station.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 18, 2024
Okay then. pic.twitter.com/2imK7S7hgy
योगेश के इस तरह से मीडिया से बात करने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि किसी अपराधी से इस तरह से बयान क्यों दिलवाए जा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि क्या वह कोई हीरो है, जो कि बाबा सिद्दीकी पर बयान जारी कर रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उसके बयान पर हैरानी जताई है. सुप्रिया ने कहा कि इस अपराधी के पीछे पुलिस मूक दर्शक की तरह खड़ी है, मानो वह बाबा सिद्दीकी की हत्या को जायज ठहरा रही हो. सुप्रिया ने कहा कि एक अपराधी खुले आम टीवी के सामने बाबा सिद्दीकी की हत्या को जस्टिफाई कर रहा है, इससे बड़ी शर्मिंदगी और कुछ नहीं हो सकती है, भाजपा वालों ने देश को एक सर्कस बनाकर रख दिया है, क्या अदालत सो रही है ?
यह हत्यारा TV पर बैठ कर मौज से इंटरव्यू दे रहा है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 18, 2024
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या को सही ठहरा रहा है
जिस पुलिस के सामने इस छर्रे को काँपना चाहिए वह पुलिस पीछे तमाशबीन खड़ी है
वो हत्या की मनोहर कहानियाँ सुना रहा है
देश को सर्कस बना दिया है BJP ने
न्यायालय सो रहे हैं क्या??? pic.twitter.com/nyig4CGdkd
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी केस में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को सामान देने का आरोप है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
लॉरेंस गैंग में 2000 से अधिक शूटर
पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर लाखों युवा फॉलो करते हैं. वह इन्हीं युवाओं में से कइयों को आकर्षित करता है और उसे अपराध की दुनिया में शामिल कर लेता है. वैसे अपराधी जो पहली बार अपराध करते हैं, लॉरेंस उसे गैंग में शामिल करता है. इसी तरह के उसके एक शूटर ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. खबरों के अनुसार उसके पास 2000 से अधिक शूटर हैं और वे पूरे देश में फैले हुए हैं.
लॉरेंस का सहयोगी
लॉरेंस का सहयोगी गोल्डी बराड़ है. गोल्डी अमेरिका में रहता है. वह विदेश में गैंगवार में शामिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन अपराधियों की आपस में किसी ऐप के जरिए बातचीत होती है. कहा ये भी जाता है कि गैंग में शामिल हुए किसी भी युवा को वह कानूनी मदद भी दिलाता है. गोल्डी को लॉरेंस गैंग का कमांडर माना जाता है.
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में ही रहता है. सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों में उसका नाम शामिल था. पूरे गैंग की जिम्मेदारी अनमोल के पास ही है.
राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा भी लॉरेंस गैंग का सदस्य है. वह और अनमोल साथ-साथ रहता है. रोहित मोबाइल टेक्निशियन था. इस सय वह अमेरिका में है.
ये भी पढ़ें : सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग