ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने बाबा सिद्दीकी के बारे में ऐसा क्या कहा कि भड़क गई कांग्रेस, 2000 से अधिक गुर्गे हैं उसके पास

लॉरेंस बिश्नोई के पास 2000 से अधिक शूटर. बाबा सिद्दीकी का दाऊद से संंबंध. कांग्रेस भड़की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

Lawrence Bishnoi
लॉरेंस बिश्नोई (ANI)

नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस को बताया है कि बाबा सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क था. योगेश नाम के इस शूटर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक योगेश का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई ताल्लुकात नहीं है. उसे ग्रेटर कैलाश दिल्ली में एक जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तारी से पहले उसने भागने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी. गोली उसके पैर में लगी है. इस समय वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं पर उसने मीडिया को यह बात बताई.

आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. वह उस समय अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में थे. योगेश नाम के इस शूटर ने कहा कि हमलोगों को एक टारगेट दिया जाता है और जिस व्यक्ति पर हमला करना होता है, उसके बारे में अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करते हैं. उसने यह भी कहा कि उस व्यक्ति के सोशल प्रोफाइल से हमें बहुत जानकारी मिल जाती है.

योगेश के इस तरह से मीडिया से बात करने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि किसी अपराधी से इस तरह से बयान क्यों दिलवाए जा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि क्या वह कोई हीरो है, जो कि बाबा सिद्दीकी पर बयान जारी कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उसके बयान पर हैरानी जताई है. सुप्रिया ने कहा कि इस अपराधी के पीछे पुलिस मूक दर्शक की तरह खड़ी है, मानो वह बाबा सिद्दीकी की हत्या को जायज ठहरा रही हो. सुप्रिया ने कहा कि एक अपराधी खुले आम टीवी के सामने बाबा सिद्दीकी की हत्या को जस्टिफाई कर रहा है, इससे बड़ी शर्मिंदगी और कुछ नहीं हो सकती है, भाजपा वालों ने देश को एक सर्कस बनाकर रख दिया है, क्या अदालत सो रही है ?

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी केस में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को सामान देने का आरोप है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

लॉरेंस गैंग में 2000 से अधिक शूटर

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर लाखों युवा फॉलो करते हैं. वह इन्हीं युवाओं में से कइयों को आकर्षित करता है और उसे अपराध की दुनिया में शामिल कर लेता है. वैसे अपराधी जो पहली बार अपराध करते हैं, लॉरेंस उसे गैंग में शामिल करता है. इसी तरह के उसके एक शूटर ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. खबरों के अनुसार उसके पास 2000 से अधिक शूटर हैं और वे पूरे देश में फैले हुए हैं.

लॉरेंस का सहयोगी

लॉरेंस का सहयोगी गोल्डी बराड़ है. गोल्डी अमेरिका में रहता है. वह विदेश में गैंगवार में शामिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन अपराधियों की आपस में किसी ऐप के जरिए बातचीत होती है. कहा ये भी जाता है कि गैंग में शामिल हुए किसी भी युवा को वह कानूनी मदद भी दिलाता है. गोल्डी को लॉरेंस गैंग का कमांडर माना जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में ही रहता है. सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों में उसका नाम शामिल था. पूरे गैंग की जिम्मेदारी अनमोल के पास ही है.

राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा भी लॉरेंस गैंग का सदस्य है. वह और अनमोल साथ-साथ रहता है. रोहित मोबाइल टेक्निशियन था. इस सय वह अमेरिका में है.

ये भी पढ़ें : सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग

नई दिल्ली : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर ने पुलिस को बताया है कि बाबा सिद्दीकी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संपर्क था. योगेश नाम के इस शूटर की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई थी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक योगेश का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई ताल्लुकात नहीं है. उसे ग्रेटर कैलाश दिल्ली में एक जिम मालिक नादिर शाह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने मिलकर उसे गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और गोली बरामद किया है. गिरफ्तारी से पहले उसने भागने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी. गोली उसके पैर में लगी है. इस समय वह अस्पताल में भर्ती है. वहीं पर उसने मीडिया को यह बात बताई.

आपको बता दें कि 22 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. वह उस समय अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय में थे. योगेश नाम के इस शूटर ने कहा कि हमलोगों को एक टारगेट दिया जाता है और जिस व्यक्ति पर हमला करना होता है, उसके बारे में अलग-अलग स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करते हैं. उसने यह भी कहा कि उस व्यक्ति के सोशल प्रोफाइल से हमें बहुत जानकारी मिल जाती है.

योगेश के इस तरह से मीडिया से बात करने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि किसी अपराधी से इस तरह से बयान क्यों दिलवाए जा रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि क्या वह कोई हीरो है, जो कि बाबा सिद्दीकी पर बयान जारी कर रहा है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उसके बयान पर हैरानी जताई है. सुप्रिया ने कहा कि इस अपराधी के पीछे पुलिस मूक दर्शक की तरह खड़ी है, मानो वह बाबा सिद्दीकी की हत्या को जायज ठहरा रही हो. सुप्रिया ने कहा कि एक अपराधी खुले आम टीवी के सामने बाबा सिद्दीकी की हत्या को जस्टिफाई कर रहा है, इससे बड़ी शर्मिंदगी और कुछ नहीं हो सकती है, भाजपा वालों ने देश को एक सर्कस बनाकर रख दिया है, क्या अदालत सो रही है ?

आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी केस में मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर बाबा सिद्दीकी के हत्यारे को सामान देने का आरोप है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

लॉरेंस गैंग में 2000 से अधिक शूटर

पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर लाखों युवा फॉलो करते हैं. वह इन्हीं युवाओं में से कइयों को आकर्षित करता है और उसे अपराध की दुनिया में शामिल कर लेता है. वैसे अपराधी जो पहली बार अपराध करते हैं, लॉरेंस उसे गैंग में शामिल करता है. इसी तरह के उसके एक शूटर ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. खबरों के अनुसार उसके पास 2000 से अधिक शूटर हैं और वे पूरे देश में फैले हुए हैं.

लॉरेंस का सहयोगी

लॉरेंस का सहयोगी गोल्डी बराड़ है. गोल्डी अमेरिका में रहता है. वह विदेश में गैंगवार में शामिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन अपराधियों की आपस में किसी ऐप के जरिए बातचीत होती है. कहा ये भी जाता है कि गैंग में शामिल हुए किसी भी युवा को वह कानूनी मदद भी दिलाता है. गोल्डी को लॉरेंस गैंग का कमांडर माना जाता है.

लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई भी अमेरिका में ही रहता है. सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों में उसका नाम शामिल था. पूरे गैंग की जिम्मेदारी अनमोल के पास ही है.

राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा भी लॉरेंस गैंग का सदस्य है. वह और अनमोल साथ-साथ रहता है. रोहित मोबाइल टेक्निशियन था. इस सय वह अमेरिका में है.

ये भी पढ़ें : सलमान खान को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ की फिरौती की मांग

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.