लखनऊःकांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी की प्रेस वार्ता (कॉन्फ्रेंस) में कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में 18 दिसंबर को पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी. बता दें कि यूपी विधानसभा दिसंबर से शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम बिजली व्यवस्था के निजीकरण करने, लगातार गिरते स्वास्थ्य सेवाओं और महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा कि सरकार हर सेक्टर में लगातार फेल साबित हो रही है. पब्लिक सेक्टर के चीजे जिसमें बिजली, हेल्थ जैसी चीज हैं, जो सरकार के लाभ के कारण नहीं बन सकते, लेकिन पिछले कई वर्षों से सरकार के प्राथमिकता बदल गई है. वह जनता की सेवा के जगह पूंजीपतियों की कमाई पर है. इसलिए सरकार लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा में योगी सरकार ने कहा था कि किसानों के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, लेकिन सरकार ने किए गए अपने कि वादे को पूरा नहीं किया है. किसानों के गाना बिल के भुगतान भी एक बड़ा वजह है. सरकार अखबारों में किसानों के भुगतान को लेकर बड़े-बड़े करती है, लेकिन वह पैसा सिर्फ गन्ना मिलों के मालिकों को ही दे रही है. पिछले 8 साल में सरकार के राज में 14 से अधिक पेपर लीक हुआ है. सरकार से अगर युवा नौकरी मांगने जाते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठी मिलती है.