जयपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका देने के मूड में है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय सहित कई दिग्गज नेताओं के कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हैं. इस बीच खुद महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज कुछ लोगों के बीच घिर गई है. देश और जनता के लिए पहले जैसा विजन भी नहीं है. दरअसल, दिल्ली में एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि देखो, आज देखते हैं. इसके बाद जब उनसे कांग्रेस छोड़ने का कारण पूछा गया तो वे कांग्रेस पर भड़क गए. महेंद्रजीत सिंह मालवीय बांसवाड़ा के बागीदौरा से मौजूदा विधायक हैं.
भाजपा में जाने की चर्चा के बीच मालवीय कांग्रेस पर भड़के, बोले- देश और जनता के लिए पहले जो विजन था, वो आज नहीं - Malviya targeted Congress
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा कांग्रेस को एक बड़ा झटका देने के मूड में है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीय की कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने की चर्चा है. इस बीच खुद मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस आज कुछ लोगों के बीच घिर गई है.
Published : Feb 16, 2024, 4:07 PM IST
कुछ लोगों के बीच घिर गई है पार्टी:महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा, कांग्रेस की आज जो स्थिति हो रही है देश में. आप देख रहे हो. मैं व्यक्तिशः भी कहूं तो 2013 में सीएलपी में मेरा नाम था. तीन साल तक मुझे मंत्री नहीं बनाया. अभी भी सीएलपी में नाम था. कांग्रेस एक तरह से कुछ लोगों के बीच में घिर गई है. जो पहले कांग्रेस का विजन था देश के लिए और देश की जनता के लिए वो आज नहीं है. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.