जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों की नजर राजस्थान पर है. प्रदेश की राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 6 अप्रैल को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र लॉन्च किया जाएगा. इस मौके पर पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य सोनिया गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी सभा को भी संबोधित करेंगे.
6 सीटों को साधने का प्रयास :जयपुर में होने वाली इस सभा के जरिए कांग्रेस जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण के साथ ही आसपास की 6 सीटों को साधने का प्रयास कर रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने जयपुर में होने वाली सभा की तैयारियों के लिए सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, दौसा और अजमेर सीटों के लिए विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की है.
पढ़ें. जोधपुर में अमित शाह बोले- जो भ्रष्टाचार करेगा, उसको जेल जाना होगा
सीकर में विधानसभावार इन्हें दी जिम्मेदारी :लोकसभा क्षेत्र सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में रामसिंह राव, धोंद में रघुवीर सिंह राठौड़, सीकर में राहुल भाकर, दांतारामगढ़ में सुरेंद्र लाम्बा, खंडेला में डॉ. राजेंद्र मीणा, नीमकाथाना में अजयसिंह कच्छावा, श्रीमाधेपुर में भीमराज जाखड़ और चौमूं में तारा बेनीवाल को प्रभारी नियुक्त किया है.
जयपुर ग्रामीण में इन्हें मिला जिम्मा :जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में सीएल यादव, विराटनगर में पीएल प्रजापति, शाहपुरा में अविनाश थानवी, फुलेरा में विक्रम वाल्मीकि, झोटवाड़ा में राजीव चौधरी, आमेर में राजेश अत्री, जमवारामगढ़ में अरूण लुहारीवाल, बानसूर में कमल पहाड़िया को प्रभारी लगाया गया है.