छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, कांग्रेस प्रभारी विजय जांगिड़ ने कसा तंज - Congress taunts BJP president - CONGRESS TAUNTS BJP PRESIDENT

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कई बैठकों में हिस्सा लिया है. बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर भी जेपी नड्डा ने मंथन किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने कहा कि जेपी नड्डा को छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर बोलना चाहिए.

CONGRESS TAUNTS BJP PRESIDENT
जेपी नड्डा का रायपुर दौरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2024, 9:40 PM IST

रायपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार की शाम को छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. गाजे बाजे के साथ नृतक दल की टीम और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जेपी नड्डा का अभिनंदन किया. सीएम विष्णुदेव साय खुद उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. सीएम के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव करने कई कैबिनेट मंत्री और विधायक एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया.

बीजेपी सदस्या अभियान के कार्यक्रम में हुए शामिल: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे पहले केनाल रोड पर रानी दुर्गावती को नमन किया. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास के विधायक कॉलोनी निवास पहुंचेंगे. यहां गोपाल व्यास को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. उसके बाद नालंदा परिसर पहुंचकर जेपी नड्डा ने वहां मौजूद छात्र छात्राओं से चर्चा की है. जेपी नड्डा ने बीजेपी सदस्यता अभियान पर चर्चा की है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जेपी नड्डा चर्चा करेंगे

रायपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत (ETV BHARAT)
बीजेपी सदस्यता अभियान में जेपी नड्डा (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने जेपी नड्डा के दौरे पर कसा तंज: कांग्रेस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर तंज कसा है. रायपुर दक्षिण लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, तो उन्हें प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी बोलना चाहिए ,सदस्यता अभियान तो सभी राजनीतिक दल चलाते हैं.

कांग्रेस का जेपी नड्डा पर अटैक (ETV BHARAT)

जिनके हाथों में सत्ता है,उन्हें बोलना चाहिए और पहले कानून व्यवस्था पर बात करनी चाहिए. यहां पर लोग निर्भीक रूप से घूम सकें. सदस्यता अभियान राजनीतिक दल का चलता रहता है. लेकिन देश और प्रदेश में आपकी सत्ता है तो सबसे पहले आपको कानून पर बात करनी चाहिए. बीजेपी सरकार का 9 महीने का जो कार्यकाल रहा है उसमें लगातार अपराध बढ़ रहा है. इन्ही मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. कवर्धा की घटना शर्मसार करने वाली घटना है. हमें आने वाले समय में वापस कांग्रेस की सरकार बनानी है.: विजय जांगिड़, प्रभारी सचिव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

जेपी नड्डा से कांग्रेस ने सीधा सवाल प्रशासन और कानून व्यवस्था को लेकर पूछा है. इस पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब देखना होगा कि इस पर बीजेपी क्या कहती है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे, बीजेपी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत

'प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना' के छह साल पूरे, नड्डा ने कहा, 'किसी राष्ट्र का स्वास्थ्य उसकी समृद्धि की नींव है'

PM मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' का शुभारंभ, BJP मुख्यालय में प्रदर्शनी भी लगाई गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details