हल्द्वानी:प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. पहाड़ों पर हो रहे हादसे के दौरान लोगों को इलाज नहीं मिलने के चलते अक्सर लोगों की जान जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने राज्य में बादल स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ शहर में मोर्चा खोला. साथ ही सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था के लिए भटकना पड़ रहा है.
कांग्रेस ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना - CONGRESS TARGETED STATE GOVERNMENT
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 9, 2024, 9:49 AM IST
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए मंत्री धन सिंह रावत को जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि आखिर सरकार और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत छात्र संघ चुनाव कराने से क्यों डर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. पहाड़ों पर सड़क हादसे के दौरान लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.
अस्पतालों में डॉक्टर है तो व्यवस्थाएं नहीं है, व्यवस्था है तो डॉक्टर नहीं है. ऐसे में पहाड़ के मरीजों को हल्द्वानी और देहरादून का रुख करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को अधिक धन व्यय करना पड़ रहा है और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार पहाड़ों पर व्यवस्था दुरुस्त करने पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. पहाड़ों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. मजबूरन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटलों में महंगा इलाज करना पड़ रहा है.
पढ़ें-'निकाय चुनाव टालने की कोशिश में सरकार, कोर्ट को भी कर रही गुमराह', सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल