उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी मेयर पद आरक्षित होने पर कश्मकश्म में बीजेपी, कांग्रेस कर रही वेट एंड वाच - MUNICIPAL CORPORATION IN HALDWANI

हल्द्वानी नगर निगम सीट आरक्षित होने के बाद राजनीति घमासान मचा हुआ है. वहीं कांग्रेस वेट एंड वॉच की रणनीति अपना रही है.

Congress MLA Sumit Hridayesh
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 11 hours ago

हल्द्वानी: उत्तराखंड में निकाय चुनाव जल्द होने जा रहे हैं.निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने निकाय चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी सामने आने लगे हैं. कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी नगर निगम सीट इन दोनों चर्चाओं में है. हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी के लिए आरक्षित होने के बाद यहां का समीकरण पूरी तरह से बदल चुका है. जिस पर कांग्रेस चुटकी ले रही है.

हल्द्वानी नगर निगम सीट को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से साइलेंट नजर आ रही है. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल "वेट एंड वॉच" की स्थिति में है. सुमित हृदयेश ने भाजपा द्वारा किए गए ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि पार्टी अपने ही जाल में फंस चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के आरक्षण निर्णय ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि इसका असर बीजेपी की चुनावी रणनीति पर पड़ रहा हैं.

हल्द्वानी में मेयर पद को लेकर सियासत तेज (Video-ETV Bharat)

सुमित हृदयेश ने कहा है कि हल्द्वानी नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हल्द्वानी सीट पर आरक्षण पर घमासान चल रहा है, ऐसे में इंतजार करने की जरूरत है. क्योंकि आरक्षण की अंतिम सूचना जारी होनी अभी बाकी है और अंतिम सूचना में कुछ भी हो सकता है.
हल्द्वानी सीट आरक्षित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कांग्रेस अपनी रणनीति पर विचार कर रही है और भाजपा की गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है.
पढ़ें-हल्द्वानी मेयर पद पर बीजेपी के 19 लोगों ने की दावेदारी, पर्यवेक्षकों ने की रायशुमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details