राजेश ठाकुर और राज सिन्हा का बयान (ईटीवी भारत) धनबाद: देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. छठे चरण का चुनाव 25 मई को होने वाला है. एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों एक दूसरे के आमने- सामने है. लोकसभा चुनाव में दोनों गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की बात करते हुए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री 400 पार का नारा लगा रहे हैं. ऐसे में लगता है कि बीजेपी को जनता के वोट की जरूरत नहीं है. वह ईवीएम से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हम ईवीएम से नहीं जनता से चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड में इंडिया गठबंधन 14 सीटें जीतेगा. हम संथाल की सभी सीटें जीतेंगे. लोगों ने प्रियंका गांधी की जनसभा में उनका भाषण सुना है.
उन्होंने कहा कि लगातार छापेमारी कर इंडिया गठबंधन की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. जैसे-जैसे हम अधिक सीटें जीतेंगे, छापेमारी और तेज की जाएगी. अब और भी मंत्रियों और नेताओं के घरों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है. लेकिन वे इससे डरेंगे नहीं.
धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बयान को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग झारखंड की 14 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. जहां बीजेपी चुनाव जीतती है, वहां उसकी हार का कारण ईवीएम है. कहा जाता है कि जहां कांग्रेस जीतती है, वहां ईवीएम ठीक रहती है. कांग्रेस को हार का एहसास हो गया है. इसलिए वे अपनी हार का ठीकरा किसी न किसी पर फोड़ देंगे. इसलिए वे ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:बोकारो में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिया बयान, कहा- चुनाव प्रभावित करने के लिए मंत्री आलमगीर आलम को किया गया गिरफ्तार - Rajesh Thakur In Bokaro
यह भी पढ़ें:बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व असफल, पीएम को करनी पड़ रही कई बार यात्रा- राजेश ठाकुर - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस, हार निश्चित देख झूठ बोलने लगे हैं पीएम मोदी : राजेश ठाकुर - Rajesh Thakur on PM Modi