रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एआईसीसी की बैठक में भाग लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रांची लौट आए हैं. वापस लौटते ही उन्होंने रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा ठोका है. साथ ही इंडिया गठबंधन में सीटों की अदला-बदली को लेकर भी बड़ी बात कही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आयोजित आईसीसी की बैठक में बूथ स्तरीय कमेटी को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. बूथ स्तरीय कमेटी में युवाओं और महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी.
वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों का लक्ष्य भाजपा को दोबारा राज्य की सत्ता में आने से रोकना और राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाना है. ऐसे में जहां हमारी सीट पर उनका उम्मीदवार मजबूत है, वहां उनका उम्मीदवार हो सकता है और अगर हमारी सीट पर हमारा कोई उम्मीदवार मजबूत है, तो वहां हमारा उम्मीदवार हो सकता है.
रांची विधानसभा सीट पर दावा पेश करेगी कांग्रेस
केशव महतो कमलेश ने कहा कि चुनाव में जीत पहला लक्ष्य है और महागठबंधन के सभी दलों में चट्टान की तरह एकता है. उन्होंने कहा कि जब चारों दलों के नेता सीट बंटवारे को लेकर एक टेबल पर बैठेंगे तो कांग्रेस रांची विधानसभा सीट पर अपना दावा पेश करेगी.