झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा, इंडिया ब्लॉक में हो सकती है सीटों की अदला-बदली - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Ranchi assembly seat. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची विधानसभा सीट पर अपनी पार्टी का दावा पेश किया है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया ब्लॉक की पार्टियों के बीच सीटों बंटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही है.

Ranchi assembly seat
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 7:46 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में एआईसीसी की बैठक में भाग लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रांची लौट आए हैं. वापस लौटते ही उन्होंने रांची विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दावा ठोका है. साथ ही इंडिया गठबंधन में सीटों की अदला-बदली को लेकर भी बड़ी बात कही है.

कांग्रेस रांची सीट पर पेश करेगी दावेदारी (ईटीवी भारत)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आयोजित आईसीसी की बैठक में बूथ स्तरीय कमेटी को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं. बूथ स्तरीय कमेटी में युवाओं और महिलाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी.

वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी दलों का लक्ष्य भाजपा को दोबारा राज्य की सत्ता में आने से रोकना और राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनाना है. ऐसे में जहां हमारी सीट पर उनका उम्मीदवार मजबूत है, वहां उनका उम्मीदवार हो सकता है और अगर हमारी सीट पर हमारा कोई उम्मीदवार मजबूत है, तो वहां हमारा उम्मीदवार हो सकता है.

रांची विधानसभा सीट पर दावा पेश करेगी कांग्रेस

केशव महतो कमलेश ने कहा कि चुनाव में जीत पहला लक्ष्य है और महागठबंधन के सभी दलों में चट्टान की तरह एकता है. उन्होंने कहा कि जब चारों दलों के नेता सीट बंटवारे को लेकर एक टेबल पर बैठेंगे तो कांग्रेस रांची विधानसभा सीट पर अपना दावा पेश करेगी.

गौरतलब है कि 2019 में महागठबंधन के तहत यह सीट झामुमो के कोटे में चली गई थी और तब महुआ माजी ने भाजपा के कद्दावर नेता सीपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, यह सीट भाजपा के खाते में गई थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राजद 07 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. तब झामुमो ने 30 और कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि राजद को मात्र 01 सीट से संतोष करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:

कौन होगा इंडिया ब्लॉक से प्रत्याशी! बिठाया जा रहा समीकरण, अल्पसंख्यक-ओबीसी के खाते में एक-एक सीट - Jharkhand Assembly Elections 2024

झारखंड राजद करेगा इंडिया गठबंधन में सम्मानजनक समझौता, सीट संख्या का सवाल टाल गए जयप्रकाश नारायण - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड में राजनीतिक गिद्ध मंडराने लगे हैं- सीएम हेमंत सोरेन - Sarkar Aapke Dwar

ABOUT THE AUTHOR

...view details