रानीखेत:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चिलियानौला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोहान स्थित भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के नियंत्रण वाली आईएमपीसीएल को निजी हाथों में सौंप दिया गया है. रानीखेत गनियाद्योली स्थित को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री को भी निजी हाथों में दे दिया गया है. उद्यान निदेशालय चौबटिया को सरकार ने बदहाल बना दिया है. विवेकानंद अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की स्थिति ठीक नहीं है. लोगों की शिकायतों के बाद भी सरकार संज्ञान नहीं ले रही है.
सरकारी संपत्ति निजी हाथों में सौंप रही सरकार- करन माहरा - karan mahara chillianaula tour
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौंप रही है. कांग्रेस को सजग रहना पड़ेगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 4, 2024, 7:32 AM IST
करन माहरा ने सरकार पर साधा निशाना:करन माहरा ने कहा कि धीरे-धीरे देश की संपत्तियों को निजी हाथों में दिया जा रहा है, जिसे उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा. करन माहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने की बात कही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर निरंकुशता, महिला अपराध, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप लगाया. उहोंने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध निरंतर बढ़ रहे हैं. इन अपराधों में भाजपा के लोग शामिल हैं. इसके बाद भी सरकार मौन साधे हुई है.
करन माहरा बोले-सरकार निरंकुश हो गई है:भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगार बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार निरंकुश हो गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की बात कही. वहीं चिलियानौला पार्क में करन महारा ने पौधरोपण भी किया. इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेहा मेहरा,अतुल जोशी, कुलदीप कुमार, यतीश रौतेला सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें-उत्तराखंड में भूमि खरीद फरोख्त की रजिस्ट्रियों पर लगे रोक, करन माहरा ने की मांग, सीएम को लिखी चिट्ठी