देहरादून:केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में प्रत्याशी के चयन को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही केदारनाथ उपचुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत बातचीत की गई. बैठक में उपचुनाव को लेकर बनाए गए चारों पर्यवेक्षकों के अलावा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह शामिल हुए.
केदारनाथ सीट पर कांग्रेस के पास 12 प्रत्याशियों के नाम:वर्चुअल बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर करीब 12 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं. इस बैठक में उम्मीदवार और चुनावी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को दिल्ली में फिजिकल बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
24 अक्टूबर को दिल्ली में प्रत्याशी का नाम होगा फाइनल:दरअसल, आगामी 24 अक्टूबर को दिल्ली में होने जा रही बैठक में केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. उपचुनाव के लिए कौन प्रत्याशी होगा? इसको लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी की रणनीति के तहत काम कर रही है. ताकि, सही समय पर सही फैसला लिया जा सके.