झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री हुए नाराज, मंच पर बैठने से किया इनकार - Samvad program in palamu - SAMVAD PROGRAM IN PALAMU

Congress state president and finance minister got angry. पलामू में कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव काफी नाराज हो गए. उनकी नाराजगी इस कदर थी कि वे पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर नहीं बैठे. बल्कि मंच से नीचे लगी कुर्सी पर कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता बैठे.

Congress state president and finance minister got angry
मंच पर खाली कुर्सियां (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2024, 7:21 PM IST

पलामू:जिले में आयोजित कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मंच पर नहीं बैठे. टॉप नेता मंच पर सिर्फ दिप प्रज्वलन किया और नीचे उतर गए. इस दौरान वे नाराज होकर मंच से उतर गए और नीचे ही लगी कुर्सी पर बैठ गए.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)

दरअसल पलामू के टाउन हॉल में कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम आयोजित था. गढ़वा में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री समेत टॉप नेता पलामू के टाउन हॉल पहुंचे थे. जहां मंच पर पहले कई नेता बैठे हुए थे. मंच पर बैठने की बेहद ही कम जगह थी. मंच पर भीड़ को देख कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंच पर नहीं गए और नीचे बैठ गए. इतना ही नहीं बाद में भी उन्होंने सिर्फ संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया और फिर वापस नीचे बैठ गए.

हालांकि जब वे मंच से नीचे बैठे तो मंत्री रामेश्वर उरांव ने जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक को बुलाया और कहा कि परिपाटी है कि सब लोग नीचे रहते हैं. घोषणा के बाद सभी मंच पर जाते हैं. लेकिन यहां हालात हैं कि मंच पर जगह ही नहीं है तो लोग कहां बैठेंगे. बाद में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला अध्यक्ष को बुलाया और कहा कि वे मंच के नीचे से ही कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, केएन त्रिपाठी समेत कई टॉप नेता मौजूद थे. मंच पर बैठे लोगों से प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव नाराज दिखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details