वाराणसी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. अजय राय ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया, कहा कि पहले भी भाजपा की सरकारें रहीं हैं, क्या तब भी पूर्वांचल चंबल था और अब चमन हो गया है. कहा कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी है. यहां कबीर, संत रैदास, कबीर हुए हैं.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि यहां हर-हर महादेव का जयघोष होता है, मां गंगा की पूजा होती है, भाजपा के लोग दिखावटी और झूठी बातें करते हैं. बनारस धर्म और आध्यात्म की नगरी है. इसे चंबल कहने वाले चंबल चले जाएं और जाकर वहां देंखे. ये गुजरात के लोग हैं इनको काशी के बारे में जानकारी नहीं है.
कहा कि कल अमित शाह चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए काशी आए थे. काश, चुनाव में आने की जगह किसी कल-कारखाने का फीता काटने के लिए आए होते तो अच्छा लगता. करखियांव की अमूल डेयरी की योजना मेरे विधायक काल के वक्त की है. उसके लिए उस वक्त हमने जमीन दिलाने का काम किया. उस डेयरी में एक भी स्थायी कर्मी बनारस का नहीं है सब गुजरात के हैं. अन्य जो कुछ काम हुए भी, उनके निर्माण का काम किसी स्थानीय या पूर्वांचल के उद्यमी को नहीं मिला. सब काम गुजरात की कंपनियां या बाद में अन्यत्र पत्तों पर पंजीकृत गुजराती उद्यमियों की ही कंपनियां करती रही हैं. बनारस के लोगों से तो सार्वजनिक रूप से बस यही तस्दीक किया जाता है कि आपका चाय-पान का कारोबार ठीक चल रहा है या नहीं ? सच यह है विकास के नाम पर हमें ठगा गया है.