उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय राय का अमित शाह पर पलटवार, बोले- बनारस को चंबल कहने वाले चंबल चले जाएं - Congress State President Ajay Rai - CONGRESS STATE PRESIDENT AJAY RAI

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. अजय राय ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया, कहा कि पहले भी भाजपा की सरकारें रहीं हैं, क्या तब भी पूर्वांचल चंबल था और अब चमन हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 10:02 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला.

वाराणसी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. अजय राय ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया, कहा कि पहले भी भाजपा की सरकारें रहीं हैं, क्या तब भी पूर्वांचल चंबल था और अब चमन हो गया है. कहा कि वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी है. यहां कबीर, संत रैदास, कबीर हुए हैं.

कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि यहां हर-हर महादेव का जयघोष होता है, मां गंगा की पूजा होती है, भाजपा के लोग दिखावटी और झूठी बातें करते हैं. बनारस धर्म और आध्यात्म की नगरी है. इसे चंबल कहने वाले चंबल चले जाएं और जाकर वहां देंखे. ये गुजरात के लोग हैं इनको काशी के बारे में जानकारी नहीं है.

कहा कि कल अमित शाह चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के लिए काशी आए थे. काश, चुनाव में आने की जगह किसी कल-कारखाने का फीता काटने के लिए आए होते तो अच्छा लगता. करखियांव की अमूल डेयरी की योजना मेरे विधायक काल के वक्त की है. उसके लिए उस वक्त हमने जमीन दिलाने का काम किया. उस डेयरी में एक भी स्थायी कर्मी बनारस का नहीं है सब गुजरात के हैं. अन्य जो कुछ काम हुए भी, उनके निर्माण का काम किसी स्थानीय या पूर्वांचल के उद्यमी को नहीं मिला. सब काम गुजरात की कंपनियां या बाद में अन्यत्र पत्तों पर पंजीकृत गुजराती उद्यमियों की ही कंपनियां करती रही हैं. बनारस के लोगों से तो सार्वजनिक रूप से बस यही तस्दीक किया जाता है कि आपका चाय-पान का कारोबार ठीक चल रहा है या नहीं ? सच यह है विकास के नाम पर हमें ठगा गया है.

वहीं पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि कोरोना, लॉकडाउन-नोटबंदी में स्कूल की फीस में, इलाज में हमारी बहु-बेटियों ने मंगलसूत्र गिरवी रखे, उसका जवाब 2024 में बनारस की जनता देगी.

अखिलेश यादव द्वारा कन्नौज से पर्चा दाखिल करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. वहीं अमेठी और रायबरेली की सीट को लेकर कहा कि इंतजार कीजिये, वहां के बारे में भी सूचना जल्द मिलेगी. वाराणसी में पल्लवी पटेल व ओवैसी की जनसभा को लेकर कहा कि चुनाव का समय है, सभी लोग जन सभाएं करेंगे. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा पत्रकार वार्ता में पार्टी का घोषणा पत्र पांच न्याय-कांग्रेस की गारंटी को जारी किया गया.

यह भी पढ़ें : भाजपा के घोषणा पत्र पर अजय राय का तंज, कहा- गुजरात के गोदाम से लीक होता था पेपर - Ajay Rai Taunts On BJP Manifesto

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से बोले प्रेमानंद महाराज; हार से निराश मत होना, आज नहीं तो कल जरूर मिलेगी जीत - Premanand Maharaj

ABOUT THE AUTHOR

...view details