राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री बिट्टू के बयान से कांग्रेस नाराज, झालावाड़ में कलेक्ट्रेट के बाहर दिया धरना - Congress Protest in Jhalawar - CONGRESS PROTEST IN JHALAWAR

कांग्रेस के ​वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से की गई टिप्पणियों के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी झालावाड़ की ओर से कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया.

Congress Protest in Jhalawar
झालावाड़ में कलेक्ट्रेट पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता (Photo ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 6:24 PM IST

झालावाड़:राहुल गांधी पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को झालावाड़ में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिट्टू को राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग भी की गई.

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार वर्षों से खुद आतंकवाद की भेंट चढ़ता आ रहा है. गांधी परिवार की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी खुद आतंकवाद की शिकार हैं. ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को अपमानित और आहत महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से माफी मांगने की मांग की है.

पढ़ें: राहुल गांधी पर बयानबाजी के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना, भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की

जिले भर से आए कार्यकर्ता:धरना प्रदर्शन के दौरान जिले भर से आए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के समर्थन में हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भाजपा सांसद पर दिए बयान का भी समर्थन किया.

Last Updated : Sep 20, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details