जमशेदपुर: केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया, जिसे विपक्ष ने निराशाजनक बजट बताया है. राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में पेश बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने केंद्रीय बजट 2024-25 पर कहा कि मोदी सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं और किसानों को फिर एक बार ठगने का काम किया है.
बजट में कांग्रेस की गांरटी का किया नकल: अजय कुमार
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को इस बजट के माध्यम से लॉलीपॉप देने का काम किया है. यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला बजट है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं से सबसे पहले नौकरी पक्की करने की गारंटी का वादा किया था. मोदी सरकार ने इस बजट में उसका नकल किया है, लेकिन नौकरी किसे मिलेगी यह सरकार तय करेगी. इसमें प्रावधान क्या होंगे यह साफ नहीं किया गया है. जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में सभी युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी. डॉ. अजय कुमार का कहना है कि इस बजट से जमीनी स्तर पर किसानों को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा.