इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की इंदौर में जो बंपर जीत दिख रही थी अब उसका अंतर कम हो सकता है. कांग्रेस लगातार नोटा पर वोट करने की अपील कर रही है. कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर जनता से नोटा पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेसी नेताओं ने मतदाताओं को 'नोटा चाय' पिलाई. चाय पिलाने के दौरान नेताओं ने मतदाताओं से नोटा पर वोट देने की अपील भी की.
घूम घूमकर नोटा चाय पिलाई
हाल ही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी आटोरिक्शों पर नोटा पर वोट डालने की अपील करने वाला पोस्टर चिपकाया था. जिसे भाजपा के पार्षद द्वारा हटवा दिया गया था. इसके विरोध में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नेतृत्व में मतदाताओं को 'नोटा चाय' पिलाई. कांग्रेसी नेता केतली पर नोटा के पोस्टर लगाकर शहर भर में दुकानों पर जाकर लोगों को चाय पिला रहे हैं और उनसे नोटा पर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान खंडेलवाल और जोशी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि "इस बार जिस तरह से भाजपा ने कांग्रेसी प्रत्याशी को मैदान से हटाकर लोकतंत्र की हत्या की है, उसके खिलाफ मतदान के समय नोटा का बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचना पड़े".
ये भी पढ़ें: |