मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय - Congress served NOTA tea in Indore - CONGRESS SERVED NOTA TEA IN INDORE

कांगेस के कार्यकर्ता, नेता इंदौर के मतदाताओं से लगातार नोटा पर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए वो तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले शहर के सभी आटो रिक्शे पर पोस्टर चिपका कर नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. अब दुकान-दुकान जाकर 'नोटा चाय' पिला कर मतदाताओं से नोटा पर वोट करने की अपील कर रहे हैं.

CONGRESS APPEAL VOTE FOR NOTA
कांग्रेस ने नोटा के समर्थन में मांगा अनूठे तरीके से वोट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:41 PM IST

कांग्रेस ने इंदौर में घूम घूमकर पिलाई नोटा चाय (ETV Bharat)

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की इंदौर में जो बंपर जीत दिख रही थी अब उसका अंतर कम हो सकता है. कांग्रेस लगातार नोटा पर वोट करने की अपील कर रही है. कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर जनता से नोटा पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेसी नेताओं ने मतदाताओं को 'नोटा चाय' पिलाई. चाय पिलाने के दौरान नेताओं ने मतदाताओं से नोटा पर वोट देने की अपील भी की.

घूम घूमकर नोटा चाय पिलाई

हाल ही में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी आटोरिक्शों पर नोटा पर वोट डालने की अपील करने वाला पोस्टर चिपकाया था. जिसे भाजपा के पार्षद द्वारा हटवा दिया गया था. इसके विरोध में कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नेतृत्व में मतदाताओं को 'नोटा चाय' पिलाई. कांग्रेसी नेता केतली पर नोटा के पोस्टर लगाकर शहर भर में दुकानों पर जाकर लोगों को चाय पिला रहे हैं और उनसे नोटा पर वोट देने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान खंडेलवाल और जोशी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि "इस बार जिस तरह से भाजपा ने कांग्रेसी प्रत्याशी को मैदान से हटाकर लोकतंत्र की हत्या की है, उसके खिलाफ मतदान के समय नोटा का बटन दबाकर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की हरकत करने से पहले कई बार सोचना पड़े".

ये भी पढ़ें:

इस चुनाव में दिलचस्प है इंदौर का खेल, बीजेपी प्रचंड जीत, तो कांग्रेस नोटा में रिकॉर्ड बनाने तैयार

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस

भाजपा का नया नारा 'पार्टी विथ अपरहण'

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा "भाजपा जिस तरह की बात अपनी पार्टी के लिए करती है "पार्टी विथ डिफरेंस" वो सब झूठ है. भाजपा का नया नारा "पार्टी विथ अपरहण" है". इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को समझाते हुए विभिन्न व्यापारिक इलाकों में "नोटा चाय" का वितरण किया. कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि व्यापारियों ने आश्वस्त किया है कि, अबकी बार नोटा को ही वोट देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details