देहरादून:चुनावी सीजन में कोविशील्ड विवाद ने जोर पकड़ लिया है. बीते दिनों कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने ब्रिटिश कोर्ट में कबूल किया है कि इस वैक्सीन को लेने वालों को हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हो सकता है. जिसके बाद से भारत में इस मामले पर हल्ला मचा हुआ है. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस हमलावर मोड में है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना वैक्सीन मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस मामले में कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से यह सुनिश्चित किए जाने का आग्रह भी किया है कि वैक्सीन लेने से पीड़ित नागरिकों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए. उन्होंने कहा जो लोग टीके के कारण तमाम अवांछित बीमारियों से जूझ रहे हैं उनके उपचार की गारंटी कंपनी ले. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते गंभीर आपराधिक कृत्य के लिए दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो सके.