रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों की पहचान करने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा बनाई गयी तीन सदस्यीय झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही है. इस दौरे के पहले दिन 31 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर, सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव के साथ वन टू वन वार्ता करेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस और राज्य की राजनीतिक स्थितियों को समझने की कोशिश करेंगे.
कांग्रेस के मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि शनिवार को रांची के सर्किट हाउस में झारखंड प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए AICC द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी बैठक करेगी. जिसमें कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेगी और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी लेगी.
01 सितंबर को कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों-अग्रणी विभागों के साथ बैठक
कांग्रेस नेता अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि 01 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सभी जिलाध्यक्षों और कांग्रेस के सभी अग्रणी विभाग जैसे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस सहित अन्य विभागों के अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक होगी. इसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ने को उत्सुक वैसे नेता जिन्होंने अपना अपना आवेदन AICC के फॉर्मेट में भर चुके हैं उनके लिए ओपन सेशन भी रखा गया है.