झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा, चुनाव लड़ने के उत्सुक नेताओं के साथ होगा ओपन सेशन - Jharkhand assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Congress screening committee two day visit. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का दो दिवसीय दौरा शनिवार से शुरू हो रहा है. AICC द्वारा गठित तीन सदस्यीय झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी के इस दौरे में विधानसभा चुनाव के जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी.

Congress screening committee two day visit for Jharkhand assembly election
कांग्रेस नेता अमूल्य नीरज खलखो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2024, 6:52 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों की पहचान करने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा बनाई गयी तीन सदस्यीय झारखंड स्क्रीनिंग कमेटी शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही है. इस दौरे के पहले दिन 31 अगस्त को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़ानकर, सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता रामेश्वर उरांव के साथ वन टू वन वार्ता करेंगे. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस और राज्य की राजनीतिक स्थितियों को समझने की कोशिश करेंगे.

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के दौरे को लेकर जानकारी देते पार्टी नेता (ETV Bharat)

कांग्रेस के मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि शनिवार को रांची के सर्किट हाउस में झारखंड प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए AICC द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी बैठक करेगी. जिसमें कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक करेगी और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी लेगी.

01 सितंबर को कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों-अग्रणी विभागों के साथ बैठक

कांग्रेस नेता अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि 01 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सभी जिलाध्यक्षों और कांग्रेस के सभी अग्रणी विभाग जैसे महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, प्रोफेशनल कांग्रेस सहित अन्य विभागों के अध्यक्षों के साथ संयुक्त बैठक होगी. इसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ने को उत्सुक वैसे नेता जिन्होंने अपना अपना आवेदन AICC के फॉर्मेट में भर चुके हैं उनके लिए ओपन सेशन भी रखा गया है.

सभी जिलों से मुख्यालय आ रहे चुनाव लड़ने के उत्सुक नेताओं के आवेदन

प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि 28 अगस्त तक आवेदन करने का समय समाप्त होने के बाद अलग अलग जिलों से भरे हुए आवेदन पत्र मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गया है. इन आवेदनों को कम्पाइल किया जा रहा है. भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्तर के लोग चुनाव में अपनी इच्छा जता रहे हैं. इन आवेदनों पर स्क्रीन कमेटी के द्वारा चर्चा भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रांची में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी 31 अगस्त और एक सितंबर को बैठक, विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की होगी समीक्षा - Congress Screening Committee

इसे भी पढे़ं- खूंटी में केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने पर कह दी ये बात - Keshav Mahato Kamlesh

इसे भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों का हक देना होगा, इस बार माफी नहीं! कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में उठा अल्पसंख्यक और ओबीसी का मामला - Congress Samvaad Program In Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details