झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग, दावेदारों ने दिखाया दम - Congress screening committee

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 1:38 PM IST

Jharkhand Assembly election 2024. झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दलों की हलचल तेज हो गई है. टिकट की रेस भी शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग भी हो रही है. कांग्रेस में भी एक-एक सीट के लिए कई दावेदार हैं.

Congress screening committee meeting in Hazaribag
हजारीबाग में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग (ईटीवी भारत)

हजारीबागः झारखंड में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चौड़ंकर, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान पहुंचे. गिरीश चौडंकर गोवा, प्रकाश जोशी उत्तराखंड के हैं और पूनम पासवान बिहार की रहने वाली हैं. गिरीश चौडंकर को ऑल इंडिया जेनरल सेक्रेट्री का पदभार भी पार्टी ने सौंपा है.

जानकारी देते और प्रत्याशियों के बात करते हुए संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है. हजारीबाग में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें हजारीबाग, चतरा रामगढ़ और कोडरमा जिला में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों से उन्होंने वार्ता की है. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने दावेदारों का फीडबैक लिया है.

बताया जाता है कि इस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद एक रिपोर्ट पार्टी को सौंपी जाएगी, जो प्रबल दावेदार होंगे उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्किट हाउस में सुबह से ही जम रहे. सभी दावेदार अपने समर्थकों के साथ स्क्रीनिंग कमेटी के सामने पहुंचे और अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया है. यह बताने की कोशिश की गई उनसे अच्छा और प्रबल दावेदार को दूसरा कोई नहीं है. पिछले महीने के 28 अगस्त तक सभी दावेदारों ने आवेदन जिला अध्यक्ष को दिया था. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है.

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव को लेकर सबसे महत्वपूर्ण और पहली बैठक है. यहीं से उम्मीदवारों की रूपरेखा तय होती है. आलाकमान जिसे प्रबल दावेदार मानेगी उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. बरही से आए स्वर्गीय तिलेश्वर साहू के बेटे अजय साहू ने भी बरही विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक से लोग खफा हैं. जनता चाहती है कि बरही से उन्हें उम्मीदवार बनाया जाए. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनो से जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं. लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है.

रामगढ़ से शांतनु मिश्रा ने अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि यह दावेदारी नहीं है बल्कि पार्टी के सामने आवेदन दिया जा रहा है. जिसे पार्टी उपयुक्त समझेगी उसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का जो भी आदेश होगा वह सर्वपरि है.

हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से मुन्ना सिंह भी एक प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं. मुन्ना सिंह ने अपनी दावेदारी कमेटी के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी स्वीकार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग में अब बदलाव जरूरी है. ऐसे में प्रबल दावेदार को ही उम्मीदवार बनाना चाहिए जो वर्तमान विधायक को कड़ी चुनौती दे सके.

ये भी पढ़ेंः

पलामू प्रमंडल में कांग्रेस की टिकट के लिए 80 प्रत्याशियों की दावेदारी, एक-एक का तैयार किया गया रिपोर्ट कार्ड - Jharkhand Assembly Election

कट्टर कांग्रेसी को ही बनाएं बूथ लेवल एजेंट तभी मिलेगा अच्छा रिजल्ट- केशव महतो कमलेश - Keshav Mahto Kamlesh

एक ही परिवार से तीन सदस्यों ने टिकट के लिए पेश की दावेदारी, योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और अनुप्रिया ने किया आवेदन - Jharkhand Assembly Election 2024

Last Updated : Sep 13, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details