झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक, बोले- बाहरी नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट - Congress screening committee - CONGRESS SCREENING COMMITTEE

Congress Meeting. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी धनबाद में विधानसभा चुनाव के दावेदारों से मुलाकात की. प्रत्याशियों के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है. कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बाहरी लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, इससे कार्यकर्ताओं पर काफी असर पड़ता है.

congress-screening-committee-meeting-for-assembly-election-in-dhanbad
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 8:28 AM IST

धनबाद: हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़ और चतरा के बाद अब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी धनबाद सर्किट हाउस पहुंची. जहां कमेटी के समक्ष कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की. स्क्रीनिंग कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों से मिलकर उनसे जानकारी ली. इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गिरीश चोडनकर, सदस्य प्रकाश जोशी और पूनम पासवान शामिल रहे. स्क्रीनिंग कमेटी 14 सितंबर को जामताड़ा, गिरिडीह और बोकारो जिला कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के दावेदारों से बातचीत करेगी. इससे पहले कमेटी 12 सितंबर को पलामू, गढ़वा और लातेहार में दावेदारों से मुलाकात कर चुकी है.

जानकारी देते कांग्रेस स्कीनिंग कमेटी के सदस्य (ETV BHARAT)

स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य पूनम पासवान ने कहा कि पूर्व में कार्यकर्ता हेडक्वार्टर में नाम देकर चले जाते थे. कई जगहों पर ऐसी शिकायतें मिलती थी कि पुराने कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं गया. बाहर से आकर लोगों को टिकट दे दिया जाता था. हार जाने के बाद दूसरी पार्टी में चले जाते थे, जिसका असर कार्यकर्ताओं पर पड़ता था. जिसे लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा निर्देश दिया गया कि हर सीट के दावेदारों से बातचीत करें. इसी निर्देश के तहत हर सीट के दावेदारों से बातचीत कर उनकी राय जानने की कोशिश की जा रही है.

स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन का स्वागत करते कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

पूनम पासवान ने बताया कि एक सीट पर बीस से पच्चीस दावेदार हैं. स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सभी से मिलकर उनसे चर्चा कर रही है. इसके साथ ही पार्टी के द्वारा दावेदारों की सर्वे भी करायी जा रही है. उसके बाद प्रत्याशी का चयन किया जाएगा. पार्टी की ओर से साफ निर्देश है कि बाहर के प्रत्याशी को इस बार मौका नहीं मिलेगा. पार्टी में सालों से मेहनत कर रहें हैं और जो मजबूत प्रत्याशी हैं, पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. उन्होंने कहा कि हमारी कई सीटें गठबंधन में हैं, लेकिन पार्टी की 81 सीटों पर तैयारी है.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में कांग्रेस प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग, दावेदारों ने दिखाया दम

ये भी पढ़ें:झारखंड कांग्रेस के दिल में क्या है, 81 विधानसभा सीट पर संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग क्यों कर रही पार्टी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details