दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: 'दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने मे नाकाम', कांग्रेस ने कहा विंटर एक्शन प्लान फेल

-दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान लागू -कांग्रेस ने कहा विंटर एक्शन प्लान फेल -धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान की शुरुआत

Congress said Delhi government failed to reduce pollution, Devendra Yadav said winter action plan failed
आतिशी और टीम ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा- देवेन्द्र यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान लागू किया है. इस प्लान में कई उपाय शामिल किए गए हैं, जैसे कि हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी, मोबाइल एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल, धूल प्रदूषण पर नियंत्रण, प्रदूषण रोकने के लिए विशेष टास्क फ़ोर्स का गठन, स्वैच्छिक रूप से निजी वाहनों पर अंकुश लगाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, पटाखों पर रोक और वर्क फ़्रॉम होम इस में शामिल हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए विंटर एक्शन प्लान को लागू करने में विफल साबित हुई. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय द्वारा लगातार प्रदूषण रोकथाम की घोषणाएं पूरी तरह खोखली साबित हुई है. सरकार द्वारा पटाखों पर बेन का आदेश पूरी तरह से विफल साबित हुआ. आम आदमी पार्टी की प्रदूषण नियंत्रण पर विफलताओ के कारण राजधानी गैस चैम्बर बन गई है. आज राजधानी का औसत एक्यूआई 300 के पार गंभीर स्तर पर बना हुआ है.

धूल प्रदूषण कम करने को पानी छिड़काव अभियान
देवेन्द्र यादव ने आतिशी सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह प्रदूषण नियंत्रण के लिए हर वर्ष नाकाम कार्यक्रम लागू करके प्रदूषण को कम करने में विफल रहे हैं. आज धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान को प्रदूषण नियंत्रण की नाकाम कड़ी का हिस्सा बनाने के लिए लॉन्च किया है, क्योंकि दो सप्ताह पहले भी उन्होंने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ की लॉचिंग की थी, जो पूरी तरह से नाकाम साबित हुई.

उन्होंने कहा, ‘‘धूल प्रदूषण के विरुद्ध, पानी छिड़काव अभियान’’ केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए चलाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 14 नवम्बर 2023 को भी गोपाल राय ने ‘‘विशेष जल छिड़काव अभियान’’ 70 एंटी स्मॉग गन के साथ चलाया था जो पूरी तरह विफल साबित हुआ था. धूल प्रदूषण को कम करने के लिए इस वर्ष एक विधानसभा में 2 एन्टी स्मॉग गन चलाने की योजना है, जो सिर्फ आंकड़ों में रह जाएगी है.

एक्यूआई का स्तर बहुत खराब
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिवाली के बाद एक्यूआई स्तर बहुत खराब श्रेणी से भी अधिक गिर गया है और सीपीसीबी रिपोर्ट अनुसार क्षेत्र में जहरीले धुंए की मोटी परत छा गई है और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में एक्यूआई 300-400 के बीच रहा, जो लोगों में स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहा है. पूरी दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में कहीं भी 300 से कम एक्यूआई स्तर नजर नही आया, जो आने वाले समय में दिल्ली वालों के लिए खतरे की घंटी है.

दिल्ली के 24 हॉट स्पॉट में एक्यूआई की स्थिति
आनंद विहार में एक्यूआई 395, चॉदनी चौक में 395, सोनिया विहार में 395, बवाना में 392, जहांगीरपुरी में 390 और नार्थ कैंपस में एक्यूआई 390 गंभीर स्तर पर रहा. देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार लोगों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील नहीं है. दमघोटू प्रदूषण के चलते वातावरण में फैली जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने, आंखों में जलन और गले की बीमारी जैसी गंभीर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:Delhi: दिल्ली में दूषित हवा-पानी को लेकर बढ़ी राजनीतिक जंग, बीजेपी ने AAP को दिलाई वादों की याद

ये भी पढ़ें:Delhi: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कब देगी दस्तक, मौसम विभाग का सामने आया अपडेट, 300 से कम AQI

ABOUT THE AUTHOR

...view details