झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 8:46 PM IST

ETV Bharat / state

रांची लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हार का कारण जानने में जुटी समीक्षा समिति, बोले- आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा लाभ - congress review meeting

Congress Meeting. झारखंड में संपन्न हुए लोकसभा आम चुनाव-2024 में कांग्रेस पार्टी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें पांच सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसे लेकर पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चुनाव परिणाम समीक्षा समिति का गठन किया गया था.

congress-review-meeting-was-held-regarding-defeat-in-lok-sabha-election-results
कांग्रेस की समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)

रांची: झारखंड में संपन्न हुए लोकसभा आम चुनाव-2024 में कांग्रेस पार्टी ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें केवल दो अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटें खूंटी और लोहरदगा ही जीत सकीं. वहीं, एससी रिजर्व पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को भाजपा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. सात में से पांच लोकसभा सीट हार जाने के बाद चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए पार्टी की ओर से पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय चुनाव परिणाम समीक्षा समिति का गठन किया गया था.

कांग्रेस नेता का बयान (ETV BHARAT)

शनिवार यानी 29 जून को इसी समिति के नेतृत्व में राजधानी के बिहार क्लब सभागार में रांची लोकसभा क्षेत्र चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में रांची महानगर, रांची ग्रामीण कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, अग्रणी संगठन एवं विभाग, वरिष्ठ कांग्रेस समर्थक के साथ समिति के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू समेत समिति के सदस्य लोग समीक्षा बैठक में मौजूद रहे. इस चर्चा में रांची लोकसभा प्रत्याशी यशस्विनी सहाय भी शामिल हुई. इसके अलावा समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार व सुल्तान अहमद भी मौजूद थे.

अन्य लोकसभा सीटों पर भी होगी समीक्षा

कांग्रेस चुनाव परिणाम समीक्षा समिति रांची के बाद चतरा लोकसभा सीट पर मिली हार को लेकर लातेहार में 30 जून को सुबह 10 बजे समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद एक जुलाई को लोहरदगा में जीत के लिए पार्टी ने क्या रणनीति अपनायी और खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को हराने में पार्टी कैसे सफल रही, इसे लेकर दो जुलाई को खूंटी में समीक्षा बैठक होगी.

बैठक में शामिल हुए प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि समीक्षा बैठक में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के पार्टी नेता अपनी बात रखें. सभी के विचारों को सुनते हुए समिति के अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने नोट कर लिया है. उन सभी सात लोकसभा सीटों की समीक्षा पूरी होने के बाद जहां कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे, रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को सौंपी जाएगी. कमल ठाकुर ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इस समीक्षा का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें:हेमंत सोरेन को बेल मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पूर्व सीएम के आवास के बाहर उमड़ी समर्थकों की भीड़

ये भी पढ़ें:दुमका के जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने कृषक मित्रों ने किया धरना-प्रदर्शन, झारखंड के कृषि मंत्री के विरोध में लगाये नारे

Last Updated : Jun 29, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details