देहरादूनःउत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा-कांग्रेस ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कांग्रेस ने तीनों निकाय में प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 5 नगर निगम में मेयर, 3 नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष और 6 नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.
कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है. जिसमें ऋषिकेश नगर निगम के लिए कांग्रेस ने दीपक जाटव, हरिद्वार से अमरेश बालियान, रुड़की से पूजा गुप्ता, रुद्रपुर सामान्य से मोहन खेड़ा और अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी को उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नगर निकाय प्रत्याशियों की तीसरी सूची में नगर पालिका में चंबा से बीना नेगी, टनकपुर से हेमा वर्मा और बागेश्वर सामान्य से गीता रावल को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है.
वहीं नगर पंचायत के लिए पिरान कलियर से हाजरा बानो, पांडली (नवीन) से शाहरून जबकि रामपुर (नवीन) सीट से शाहजहां, गैरसैंण सामान्य से मोहन भंडारी, गजा सामान्य से वीर सिंह चौहान और लालकुआं ओबीसी से स्मिता मिश्रा को उम्मीदवार घोषित किया है.