देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसके तहत झबरेड़ा सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने किरण चौधरी पर विश्वास जताया है. इसी तरह लंढौरा सामान्य से अनीश, जबकि भगवानपुर सामान्य से कांग्रेस पार्टी ने राव फरमूद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है.
उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, जानें किसको कहां से मिला टिकट - UTTARAKHAND BODY ELECTION
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 29, 2024, 6:55 AM IST
|Updated : Dec 29, 2024, 7:06 AM IST
इसी तरह ढंडेरा नवीन से उदय सिंह पुंडीर, सुलतानपुर आदमपुर सामान्य सीट से ताहिर हसन, लोहाघाट सामान्य सीट से गिरीश सिंह, बनबसा अनुसूचित जाति से वीरेंद्र कुमार, द्वाराहाट अनुसूचित महिला सीट से संगीता आर्य, भिकियासैंण सामान्य सीट से गंगा सिंह बिष्ट,चौखुटिया ओबीसी महिला सीट से पूजा गोस्वामी, इसी तरह नानकमत्ता ओबीसी से सुखविंदर सिंह व लालपुर नवीन से ओबीसी महिला निशा गोस्वामी पर कांग्रेस पार्टी ने विश्वास जताया है.
कांग्रेस पार्टी ने विकास नगर सामान्य सीट से धीरज को प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि मसूरी ओबीसी महिला सीट पर मंजू भंडारी, हरबर्टपुर महिला ओबीसी सीट से शालिनी रोहिला, डोईवाला सामान्य सीट से सागर मनवाल, मंगलौर सामान्य सीट से इस्लाम, लक्सर ओबीसी से जगदेव सिंह, शिवालिक नगर की सामान्य सीट से महेंद्र प्रताप राणा, पौड़ी महिला सीट से यशोदा नेगी, धारचूला की ओबीसी महिला सीट से राशि थापा, डीडीहाट सामान्य से गिरीश चुफाल, जबकि गंगोलीहाट सामान्य से नारायण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह चंपावत महिला सीट से नीमा, रानीखेत चिनियपोला सीट से अरुण, रामनगर सामान्य से ओपन, गदरपुर सामान्य से चंद्र सिंह,नगल नवीन सामान्य से हरि ओम चौहान को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह