ETV Bharat / state

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियर्स रजिस्ट्रेशन, आंकड़ा 30 हजार पार, तैयार हो रहा डेटाबेस - NATIONAL SPORTS VOLUNTEERS

राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह, रजिस्ट्रेशन करने वालों में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं

NATIONAL SPORTS VOLUNTEERS
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियर्स रजिस्ट्रेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 8:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जिसका आंकड़ा 30 हजार से पार पहुंच चुका है. वहीं अभी भी 2 हजार से ज्यादा वॉलिंटियर की और जरूरत है. बता दें कि उत्तराखंड खेल सचिवालय एक मजबूत डेटाबेस तैयार कर रहा है. जिसके जरिए केवल सिर्फ राष्ट्रीय खेल ही नहीं बल्कि दूसरे बड़े आयोजनों को लेकर तैयारी की जा रही है.

वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के बहाने उत्तराखंड वॉलंटियरों का डेटाबेस तैयार करने में जुट गया है. जिस तरह से उत्तराखंड में बड़े आयोजनों का माहौल बनने लगा है, उसे देखते हुए डाटा बेस की जरूरत महसूस की जा रही है. खेल विभाग ने इसके लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों राष्ट्रीय खेलों के संबंध में वॉलंटियर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. दो से ढाई हजार जिन वॉलंटियर का चयन होगा, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. बाद में उन्हें अलग से राष्ट्रीय खेल का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. चयनित वालंटियर को टीए/डीए भी दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन पूरे हो जाने के बाद चयन प्रक्रिया को शुरू की जाएगी.

खेल विभाग के अफसरों का मानना है कि इस महा आयोजन के बहाने वॉलंटियर का डाटाबेस तैयार करना भविष्य के लिहाज से उपयोगी रहेगा. उत्तराखंड ने हाल के दिनों में इन्वेस्टर समिट, जी-20 समिट बैठक जैसे बड़े सफल आयोजन किए हैं. बड़े आयोजनों के लिए बन रहे माहौल के बीच भविष्य में मानव संसाधन की आवश्यकता को महसूस किया जा रही है. इसे देखते हुए ही डाटा बेस तैयार करने पर अब कदम आगे बढ़ रहे हैं.

30 हजार तक पहुंचा रजिस्ट्रेशन: राष्ट्रीय खेलों के दौरान वॉलंटियर बनने के लिए लोगों का उत्साह बरकरार है. अभी तक 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. राष्ट्रीय खेलों के लिए दो से ढाई हजार वॉलंटियरों की ही आवश्यकता है. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं भी हैं. राष्ट्रीय खेलों का सबसे बड़ा आयोजन उत्तराखंड करने जा रहा है. जिसमें 30 हजार वॉलंटियर्स का रजिस्ट्रेशन होना राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह को दर्शाता है.

पढे़ं-38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू, मशाल यात्रा को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन चल रहा है. जिसका आंकड़ा 30 हजार से पार पहुंच चुका है. वहीं अभी भी 2 हजार से ज्यादा वॉलिंटियर की और जरूरत है. बता दें कि उत्तराखंड खेल सचिवालय एक मजबूत डेटाबेस तैयार कर रहा है. जिसके जरिए केवल सिर्फ राष्ट्रीय खेल ही नहीं बल्कि दूसरे बड़े आयोजनों को लेकर तैयारी की जा रही है.

वॉलंटियर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी: 38वें राष्ट्रीय खेलों के बहाने उत्तराखंड वॉलंटियरों का डेटाबेस तैयार करने में जुट गया है. जिस तरह से उत्तराखंड में बड़े आयोजनों का माहौल बनने लगा है, उसे देखते हुए डाटा बेस की जरूरत महसूस की जा रही है. खेल विभाग ने इसके लिए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन दिनों राष्ट्रीय खेलों के संबंध में वॉलंटियर के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा. दो से ढाई हजार जिन वॉलंटियर का चयन होगा, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा. बाद में उन्हें अलग से राष्ट्रीय खेल का प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा. चयनित वालंटियर को टीए/डीए भी दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन पूरे हो जाने के बाद चयन प्रक्रिया को शुरू की जाएगी.

खेल विभाग के अफसरों का मानना है कि इस महा आयोजन के बहाने वॉलंटियर का डाटाबेस तैयार करना भविष्य के लिहाज से उपयोगी रहेगा. उत्तराखंड ने हाल के दिनों में इन्वेस्टर समिट, जी-20 समिट बैठक जैसे बड़े सफल आयोजन किए हैं. बड़े आयोजनों के लिए बन रहे माहौल के बीच भविष्य में मानव संसाधन की आवश्यकता को महसूस किया जा रही है. इसे देखते हुए ही डाटा बेस तैयार करने पर अब कदम आगे बढ़ रहे हैं.

30 हजार तक पहुंचा रजिस्ट्रेशन: राष्ट्रीय खेलों के दौरान वॉलंटियर बनने के लिए लोगों का उत्साह बरकरार है. अभी तक 30 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. राष्ट्रीय खेलों के लिए दो से ढाई हजार वॉलंटियरों की ही आवश्यकता है. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में बड़ी संख्या में छात्राएं और महिलाएं भी हैं. राष्ट्रीय खेलों का सबसे बड़ा आयोजन उत्तराखंड करने जा रहा है. जिसमें 30 हजार वॉलंटियर्स का रजिस्ट्रेशन होना राष्ट्रीय खेलों के प्रति युवाओं के उत्साह को दर्शाता है.

पढे़ं-38वें राष्ट्रीय खेलों का काउंटडाउन शुरू, मशाल यात्रा को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.