उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में हिंसा; कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- आशंका थी तो तैयारी क्यों नहीं की?

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की हुई थी मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार रात हुए दो समुदायों के बीच में हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'प्रदेश में कोई भी घटना होने के बाद सरकार सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर माहौल बनाने की कोशिश करती है, जबकि अपराधी बेखौफ यूपी में अपराध को अंजाम दे रहे हैं.'

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी का बयान (Video credit: ETV Bharat)

उत्तर प्रदेश का सारा खुफिया तंत्र किसी भी घटना को रोक पाने में पूरी तरह से फेल है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बहराइच में हुई हिंसा और महाराष्ट्र में एनसीपी नेता (अजीत गुट) बाबा सिद्दीकी की मौत में उत्तर प्रदेश के युवाओं के नाम आने के बाद प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है.



कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि हर घटना के बाद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेना बीजेपी सरकार व उनके मंत्रियों और नेताओं का शगल बन गया है. बहराइच में इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? सरकार के पास कोई खुफिया इनपुट क्यों नहीं था? आशंका पहले से थी तो उसकी तैयारी क्यों नहीं की गई. तैयारी और कार्रवाई का बखान सिर्फ बयानबाजी और भाषणों में हो रहा है. सच्चाई ये है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की जड़ें और गहरी हो गईं, प्रदेश अपराध की भेंट चढ़ गया है. उत्तर प्रदेश से लोग जाकर महाराष्ट्र, मुंबई में हत्याएं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है चाहे अपराध नियंत्रण हो, भ्रष्टाचार हो या पेपर लीक मामला हो. उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार ने विनाश के रास्ते पर धकेल दिया है, इसका एक ही उपाय है कि भाजपा से मुक्ति ही प्रदेश को बचा सकती है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, युवक की गोली लगने से मौत, सीएम योगी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन

यह भी पढ़ें : कानपुर में युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगड़ने की कोशिश की

ABOUT THE AUTHOR

...view details