उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कांग्रेस का अमित शाह के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन, पुतला फूंक मांगा इस्तीफा - PROTEST AGAINST AMIT SHAH

भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड में अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.

PROTEST AGAINST AMIT SHAH
उत्तराखंड में कांग्रेस का अमित शाह के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2024, 3:26 PM IST

मसूरीःगृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल देशभर में अमित शाह और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की.

मसूरी में महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में आंबेडकर चौक पर इकट्ठा हुए और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. आंबेडकर के अपमान किए जाने को लेकर अमित शाह से अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की मांग की.

वहीं जसबीर कौर और शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि भारत रत्न बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा भारत की आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया गया. वह संविधान के निर्माता है जिन्होंने सभी समाज के लोगों को एक माला में पिरो कर उनको अधिकार देने का काम किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार संविधान से छेड़छाड़ करने की कोशिश करती रही है.

रामनगर में कांग्रेस ने फूंका अमित शाह का पुतला: रामनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह का रामनगर के रानीखेत रोड पर पुतला दहन किया गया. साथ ही जमकर नारेबाजी की.

रणजीत रावत ने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती. संविधान की शपथ लेने वाले बाबा साहब का नाम लेने को गुनाह मानते हैं. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को अपने दिए गए बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंःराहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details