देहरादून/ बागेश्वर/हल्द्वानी/विकासनगर: उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेशभर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बागेश्वर और विकासनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ में धामी सरकार का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सल्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष के किशोरी से छेड़छाड़ मामले पर आक्रोश व्यक्त किया.
देहरादून गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन:महिलाओं के खिलाफ हिंसा हत्या और बलात्कार के बढ़ते मामलों से गुस्साए कांग्रेस जनों ने सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला. गांधी पार्क में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान धस्माना ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. प्रदेश में महिलाओं दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से विफल साबित हो गई है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर जून में हरिद्वार में दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म, रुद्रपुर में नर्स के साथ हुए दुष्कर्म हत्या और बीती 13 अगस्त को राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म इस राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की कहानी बताने के लिए पर्याप्त हैं.
भाजपा नेता छेड़छाड़ मामला गर्माया:बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा प्रदेश में लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा महिला विरोधी सरकार है. आज प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. भाजपा कार्यकर्ता इनमें सबसे अधिक शामिल हैं. सल्ट में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने एक किशोरी से छेड़छाड़ की है. भाजपा सरकार इस मामले में भी अपने कार्यकर्ता को बचाने का काम कर रही है. इससे पहले अंकिता हत्याकांड हो या चंपावत में भाजपा नेता का युवती से बलात्कार हो सब जगह भाजपा नेता ही इस तरह के मामलों से जुड़े हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा ऐसे मामलो में अपराधी पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए.
हल्द्वानी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के लगातार महिला अपराधों के मामलों में नाम सामने आने पर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. भाजपा केवल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है. कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष महिला अपराधों में संलिप्त हैं तो कहीं बड़े नेता और कार्यकर्ता नाबालिग बच्चियों से बलात्कार कर रहे हैं. ऐसे में यह सरकार कैसे महिलाओं को न्याय दिला पाएगी.