उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता नाबालिग छेड़छाड़ मामला, कांग्रेस ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन, धामी सरकार को घेरा - Congress protest on women crimes - CONGRESS PROTEST ON WOMEN CRIMES

Salt BJP leader rape allegation,Congress protest on women crimes सल्ट में भाजपा नेता पर किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. जिसके बाद से प्रदेश का सियासी माहौल गर्म है. आज इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया.

ETV Bharat
सल्ट बीजेपी मंडल अध्यक्ष नाबालिग छेड़छाड़ मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 4:46 PM IST

सल्ट बीजेपी मंडल अध्यक्ष नाबालिग छेड़छाड़ मामला (ETV Bharat)

देहरादून/ बागेश्वर/हल्द्वानी/विकासनगर: उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेशभर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बागेश्वर और विकासनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ में धामी सरकार का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सल्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष के किशोरी से छेड़छाड़ मामले पर आक्रोश व्यक्त किया.

देहरादून गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन:महिलाओं के खिलाफ हिंसा हत्या और बलात्कार के बढ़ते मामलों से गुस्साए कांग्रेस जनों ने सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर राज्य सरकार के खिलाफ हमला बोला. गांधी पार्क में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में धरना दिया. इस दौरान धस्माना ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. प्रदेश में महिलाओं दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उससे साफ पता चलता है कि प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से विफल साबित हो गई है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर जून में हरिद्वार में दलित बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म, रुद्रपुर में नर्स के साथ हुए दुष्कर्म हत्या और बीती 13 अगस्त को राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म इस राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की कहानी बताने के लिए पर्याप्त हैं.

भाजपा नेता छेड़छाड़ मामला गर्माया:बागेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. उन्होंने कहा प्रदेश में लगातार महिलाओं पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा महिला विरोधी सरकार है. आज प्रदेश में महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. भाजपा कार्यकर्ता इनमें सबसे अधिक शामिल हैं. सल्ट में भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने एक किशोरी से छेड़छाड़ की है. भाजपा सरकार इस मामले में भी अपने कार्यकर्ता को बचाने का काम कर रही है. इससे पहले अंकिता हत्याकांड हो या चंपावत में भाजपा नेता का युवती से बलात्कार हो सब जगह भाजपा नेता ही इस तरह के मामलों से जुड़े हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा ऐसे मामलो में अपराधी पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए.

हल्द्वानी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं के लगातार महिला अपराधों के मामलों में नाम सामने आने पर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. भाजपा केवल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है. कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष महिला अपराधों में संलिप्त हैं तो कहीं बड़े नेता और कार्यकर्ता नाबालिग बच्चियों से बलात्कार कर रहे हैं. ऐसे में यह सरकार कैसे महिलाओं को न्याय दिला पाएगी.

अल्मोड़ा में कांग्रेस के कार्यकर्ता चौघानपाटा में एकत्र हुए. इस दौरान सल्ट प्रकरण पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भाजपा के दबाव में लापरवाही और दोषियों को बचाने की साजिश करने का आरोप लगाया. अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा जब से भाजपा की सरकार सत्तासीन हुई है तब से प्रदेश की महिलाएं एवं बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रहीं हैं. प्रदेश में अनेक महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसे मामले हो रहे हैं. सरकार इसमें अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

रानीखेत में भी हुआ विरोध प्रदर्शन:भाजपा मंडल अध्यक्ष सल्ट नाबालिग छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत के गांधी चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. उससे पूर्व रानीखेत सिविल हॉस्पिटल जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने मंडल अध्यक्ष को बचाने की कोशिश कर रही है. इस घिनौने अपराध के लिए कड़े से कड़े कानून लाने की ज़रूरत है. दोषियों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए. महिलाएं भाजपा शासन में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं.

विकासनगर में कांग्रेस का हल्ला: विकासनगर में भी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया. सहसपुर ब्लॉक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार का पुतला दहन किया. विकासनगर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया. बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला. पछूवादून जिला अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड प्रदेश में महिला अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है.

पढे़ं-उत्तराखंड में बडे़ नेता पर नाबालिग से रेप का आरोप, हरीश रावत ने खोला मोर्चा, ग्रामीणों में आक्रोश - girl raped in salt Almora

Last Updated : Aug 31, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details