कवर्धा:छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद पहली बार कांग्रेस ने कवर्धा में सबसे बड़ा आंदोलन किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस विधायक और प्रदेशभर के बड़े नेता और बड़ी संख्या कांग्रेस कार्यकर्ता रहे. विधायक कार्यालय का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया.
कवर्धा के गांधी मैदान में प्रदर्शन: कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने कवर्धा के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे. लोहारीडीह घटना में मारे गए शिवप्रसाद साहू की बेटियां भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. कांग्रेस नेताओं ने साय सरकार पर इस दौरान बड़ा हमला किया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कवर्धा के लोहारीडीह कांड को साय सरकार की नाकामी बताया.
लोहारीडीह बवाल पर कांग्रेस का सियासी बवाल (ETV BHARAT)
छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह बात लिखी जाएगी की बीजेपी सरकार की नाकामी से तीन लोगों की मौत हुई. मैं इस बच्ची के हौसले को सलाम करता हूं. गृह मंत्री को लोहारीडीह की घटना पर माफी मांगनी चाहिए. मृतक की बेटी ने हमेशा कहा है कि यह हत्या है. यहां हुई तीन मौतों के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार है. अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गृह मंत्री कहां तक जा सकते हैं. यह यहां की जनता देख रही है:दीपक बैज, पीसीसी चीफ
दीपक बैज का गृह मंत्री पर निशाना (ETV BHARAT)
कांग्रेस की क्या है मांगें ? :बीते दिनों कवर्धा के लोहारीडीह अग्निकांड हत्या मामला और बिरकोना में हुए कोमल साहू मौत के मामले में कांग्रेस लगाातार छत्तीसगढ़ सरकार को घेर रही है. आज के कांग्रेस के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी आला नेता मौजूद रहे. पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने यहां हुई तीन मौतों के लिए साय सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
अलर्ट पर रही कवर्धा पुलिस:कवर्धा में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर रही. यहां विधायक कार्यालय जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई. प्रभारी एसपी धर्मेंद्र सिंह यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.