बिलासपुर:बीते शुक्रवार मंडी में रेलवे कार्यालय के पास कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में पूर्व विधायक को गंभीर रूप से चोट आई हैं. उन्होंने अपने ऊपर हुए कातिलाना हमले को साजिश बताया है और बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, मामले में बंबर के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी का पुतला फूंका.
सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया है. बिलासपुर में शनिवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका. नगर के चंपा पार्क के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. उसके बाद शहर में रोष रैली भी निकाली. जिसमें नगर परिषद बिलासपुर अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर, जिला कांग्रेस सचिव रणवीर चंदेल के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.