हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला मामला, बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका बीजेपी का पुतला - Bilaspur Congress Protest

Congress Protest Against BJP: बिलासपुर में पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले का मुद्दा गरमा गया है. इसको लेकर बिलासपुर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका और शहर में रोष रैली निकाली.

बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला मामला
बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला मामला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:51 PM IST

बिलासपुर:बीते शुक्रवार मंडी में रेलवे कार्यालय के पास कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में पूर्व विधायक को गंभीर रूप से चोट आई हैं. उन्होंने अपने ऊपर हुए कातिलाना हमले को साजिश बताया है और बीजेपी नेता त्रिलोक जम्वाल पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं, मामले में बंबर के समर्थन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी का पुतला फूंका.

सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा हमले के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया है. बिलासपुर में शनिवार को सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का पुतला फूंका. नगर के चंपा पार्क के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका. उसके बाद शहर में रोष रैली भी निकाली. जिसमें नगर परिषद बिलासपुर अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष ठाकुर, जिला कांग्रेस सचिव रणवीर चंदेल के अलावा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शहर के चेतना चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का पुतला भी फूंका गया. इस दौरान बिलासपुर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा पर आरोप लगाए कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जो कार्रवाई की गई है, वह सराहनीय है.

कमलेंद्र कश्यप ने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई कि मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की मिलीभगत से यह जानलेवा हमला हुआ है. किसी की मनमानी सहन नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बोले- साजिश के तहत हुआ मेरे ऊपर हमला, त्रिलोक जम्वाल पर लगाए आरोप

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details