उत्तराखंड

uttarakhand

भारी बारिश के बीच कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा, देर शाम धाम पहुंचे कांग्रेसी - Congress Kedarnath Pratishtha Yatra

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 7:58 PM IST

Congress Kedarnath Pratishtha Yatra, Congress Yatra reached Kedarnath, Congress State President Karan Mahara कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा का दूसरा चरण आज सोनप्रयाग से शुरू हुआ. आज देर शाम कांग्रेस की यात्रा केदारनाथ पहुंची.

Congress Kedarnath Pratishtha Yatra
भारी बारिश के बीच कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा (ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के महत्व को बचाने को लेकर कांग्रेसियों की दूसरे चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ धाम पहुंच गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच यात्रा में शामिल कांग्रेसी देर शाम केदारनाथ पहुंचे. आज कांग्रेसी बाबा केदार का जलाभिषेक करने के साथ यात्रा का समापन करेंगे.

बता दें जुलाई अंतिम सप्ताह में कांग्रेस की पहले चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा केदारनाथ के लिए रवाना हुई थी, लेकिन 31 जुलाई को लिनचोली में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से यात्रा रोक दी थी. साथ ही कांग्रेसियों ने दोबारा सोनप्रयाग से यात्रा को शुरू करने का ऐलान किया था. इसी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुई. सुबह से ही बारिश के कारण पैदल मार्ग में कांग्रेसी विभिन्न स्थानों पर मुश्किलों का सामना करते हुए देर सांय केदारनाथ पहुंचे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा केदारनाथ मंदिर को दिल्ली में बनाये जाने का कांग्रेस विरोध कर रही है. धाम की महत्ता को बनाये रखने को लेकर कांग्रेस ने प्रतिश्ठा यात्रा निकाली. इस यात्रा से आम जनता में भी संदेश गया है कि कांग्रेस ही देश के लिए समर्पित पार्टी है. उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. इस बार विधानसभा की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. भाजपा की कथनी और करनी को जनता देख चुकी है.

इस बार जनता भाजपा को बहुत बड़ा सिखाने जा रही है. बदरी विशाल की धरती से भाजपा को नकार दिया गया है, अब बाबा केदार धरती भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी. 31 जुलाई के बाद से केदारनाथ पैदल मार्ग से लेकर सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के बीच लगातार भूस्खलन हो रहा है. यहां पर सरकार तेजी से कार्य नहीं कर रही है, जिस कारण श्रद्धालु परेशान हैं.

पढे़ं-कांग्रेस ने चूड़ियां दिखाकर बढ़ते महिला अपराध के खिलाफ किया प्रदर्शन, भाजपा पर मढ़ा दोष

Last Updated : Sep 12, 2024, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details