उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वायनाड में कांग्रेस की जीत पर आगरा में जश्न, पदाधिकारी बोले- प्रियंका मां दुर्गा का रूप, राक्षसों का सफाया करेंगी

WAYANAD PRIYANKA VICTORY : कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय और एमजी रोड पर मनाई खुशी. मिठाई भी बांटी.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय और एमजी रोड पर जश्न मनाया, नारेबाजी की और मिठाई बांटी.
प्रियंका की जीत पर इतराए कांग्रेसी... बनाई मां दुर्गा... पढ़ें खबर (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

आगरा :भले ही महाराष्ट्र में कांग्रेस की बुरी हार हुई है. मगर, वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेसी जश्न मना रहे हैं. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपनी खुशी का इजहार किया. कांग्रेसियों ने पोस्टर लेकर उसमें प्रियंका गांधी को मां दुर्गा के रूप में दिखाया. चौराहों पर मिठाई भी बांटी. इसके साथ ही कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने विपक्ष की तुलना राक्षसों से की.

बता दें कि वायनाड से जीतकर प्रियंका गांधी पहली बार सांसद बनी हैं. प्रियंका गांधी की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद खुश हैं. आगरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मां दुर्गा के पोस्टर से छेड़छाड़ करके प्रियंका गांधी का चेहरा लगा दिया. इसके बाद शेर पर सवार प्रियंका गांधी को मां दुर्गा रूप के दिखाया. इसके साथ ही पोस्टर के नीचे शहर कांग्रेस कमेटी आगरा भी लिखा है.

खुशी में कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई:प्रियंका गांधी की जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आगरा में राजामंडी चौराहा स्थित, पार्टी कार्यालय और एमजी रोड पर जश्न मनाया. नारेबाजी की और मिठाई बांटी. कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने हाथों में पोस्टर को लेकर पहुंचे.

मां दुर्गा ने किया संसद में प्रवेश :कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अमित सिंह का कहना है कि प्रियंका गांधी मां दुर्गा का रूप हैं. वह अब संसद में प्रवेश कर चुकी हैं. वे राक्षस, असुरों का सफाया करेंगी. कांग्रेस के जश्न में कपिल गौतम, अदनान कुरैशी, सीमा पाराशर, अमीचंद जाटव, डॉ. मधुरिमा शर्मा, याकूब शेख, मोहसिन काजी, सचिन चौधरी, अजहर वारसी, अश्वनी बिद, अंकुश गौतम, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़े :आगरा नगर निगम का नया सदन 31 करोड़ में बनेगा, ये मिलेंगी सुविधाएं

यह भी पढ़े :मुस्लिमों के गढ़ कुंदरकी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत; सपा से दो सीटें भी छीनी, लोकसभा के मुकाबले 15 फीसदी वोट बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details