झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव और कांग्रेस कमेटी के गठन पर हुई खास चर्चा, गुलाम अहमद मीर बोले- पार्टी में गुटबाजी और खींचतान बर्दाश्त नहीं होगी - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में निकाय चुनाव और कांग्रेस कमेटी के गठन पर खास चर्चा हुई. कार्यकर्ताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी.

congress-pac-meeting-regarding-municipal-elections-in-ranchi
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 9:15 AM IST

रांची: राजधानी के ओरमांझी में झारखंड प्रदेश के कांग्रेस 'पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी' की बैठक हुई. इस दौरान राज्य में कांग्रेस संगठन को धारदार बनाने के साथ-साथ निकाय चुनाव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित रहे.

इस दौरान पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने संगठन के संबंध में अपने-अपने विचार रखे. साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर खुलकर चर्चा हुई. आसन्न नगर निकाय चुनाव की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख तथ्यों पर सदस्यों ने अपनी-अपनी बात भी रखी.

गुलाम अहमद मीर की सख्त चेतावनी

सदस्यों के विचारों को जानने के बाद प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें झारखंड में संगठन के मजबूतीकरण की दिशा में काम करना होगा. आने वाले कुछ दिनों के अंदर सभी के सुझावों के अनुरूप प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करने वालों को ही कमेटी में जगह मिलेगी न कि गणेश परिक्रमा करने वाले लोगों को.

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ऐसे लोगों को पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में रखा जाएगा जो पहले से ही संगठन के क्रियाकलाप, आंदोलन में और पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. विगत लोकसभा चुनाव से लेकर वर्तमान के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहने वाले लोगों को संगठन में उचित स्थान और मान सम्मान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए काम करने वाले लोगों की समीक्षा लोकसभा चुनाव के समय से ही लगातार जारी है. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, संगठन और सरकार के बीच समन्वय के लिए एक रोड मैप तैयार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जाएगा. गुलाम अहमद ने कहा कि एक मजबूत संगठन के लिए बेहतर कार्य योजना की आवश्यकता होती है. संगठन मजबूत रहेगा तभी हम विरोधी दलों से जीत सकते हैं.

संगठन में गुटबाजी और आपसी खींचतान बर्दाश्त नहीं- मीर

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी खींचतान को नाकाबिले बर्दाश्त बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी के लिए यह चेतावनी है कि संगठन में खींचतान बंद करें और अपना हर कदम संगठन की मजबूती के लिए बढ़ाएं. संगठन हित में किया गया कोई भी काम राष्ट्रीय नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. आज हम जिन मुद्दों को लेकर देश में संघर्ष कर रहे हैं, उन मुद्दों पर जीत के लिए आपसी एकता बहुत जरूरी है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि विभाजनकारी शक्तियां देश को तोड़ने में लगी हैं. हमें उनके खिलाफ लड़ना है इसके लिए हमें खुद को तैयार करना होगा.

कांग्रेस संगठन के सशक्तिकरण का वर्ष- केशव महतो

बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 2025 का वर्ष कांग्रेस संगठन के सशक्तिकरण का वर्ष है. आने वाले कुछ महीनों में हमें एक और चुनावी परीक्षा से गुजरना है. इस परीक्षा में पास करने के लिए हमें एक दूसरे का साथ देना होगा. नगर निकाय चुनाव में हमारी जीत होती है तो यह संगठन के लिए बेहतर होगा क्योंकि नगर निकाय चुनाव वार्ड स्तर से होते हैं और संगठन की पहली सीढ़ी वार्ड स्तर से शुरू होती है.

नए और युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ना होगा- सिरिबेला प्रसाद

झारखंड कांग्रेस सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हमें नए लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा. कांग्रेस के विचारों से लोगों को अवगत कराना होगा. सरकार के कार्यकाल के दौरान सरकार और कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाना होगा ताकि हम जनता का भरोसा जीतने में कायम हो सके.

वहीं, कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक अपने कार्यों से जनता का दिल जीते और कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें. कार्यकर्ता मजबूत होंगे तो संगठन मजबूत होगा. संगठन के नेताओं-कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह जनता के करीब जाएं. उनकी समस्याओं को जाने, उसके निराकरण की दिशा में प्रशासनिक और सरकारी स्तर पर प्रयास करें ताकि लोगों का हमसे जुड़ाव हो. कांग्रेस की मजबूती के लिए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना जरूरी है, सामाजिक समीकरणों के हिसाब से भी संगठन की मजबूती की दिशा में काम करना चाहिए.

PAC बैठक में मौजूद रहे ये लोग

पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक अनूप सिंह, ममता देवी, सुरेश बैठा, नमन विक्सल कोंगाडी, सोनाराम सिंकू, रामचंद्र सिंह, कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रविंद्र सिंह , आवयस बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पाल मुजनी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, बादल पत्रलेख ,बन्ना गुप्ता, अम्बा प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:झारखंड में नगर निकाय चुनावः कांग्रेस चाहती है पार्टी सिंबल पर हो इलेक्शन- गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस को मिला भाजपा का साथ, इस मांग का किया समर्थन

झारखंड के बजट पर कांग्रेस नेताओं ने की परिचर्चा, गुलाम अहमद मीर ने कहा- केंद्रीय बजट में हुई झारखंड की उपेक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details