रांची: राजधानी के ओरमांझी में झारखंड प्रदेश के कांग्रेस 'पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी' की बैठक हुई. इस दौरान राज्य में कांग्रेस संगठन को धारदार बनाने के साथ-साथ निकाय चुनाव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और AICC के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर भी उपस्थित रहे.
इस दौरान पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने संगठन के संबंध में अपने-अपने विचार रखे. साथ ही झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर खुलकर चर्चा हुई. आसन्न नगर निकाय चुनाव की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख तथ्यों पर सदस्यों ने अपनी-अपनी बात भी रखी.
गुलाम अहमद मीर की सख्त चेतावनी
सदस्यों के विचारों को जानने के बाद प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि हमें झारखंड में संगठन के मजबूतीकरण की दिशा में काम करना होगा. आने वाले कुछ दिनों के अंदर सभी के सुझावों के अनुरूप प्रदेश कमेटी का गठन कर दिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करने वालों को ही कमेटी में जगह मिलेगी न कि गणेश परिक्रमा करने वाले लोगों को.
गुलाम अहमद मीर ने कहा कि ऐसे लोगों को पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) में रखा जाएगा जो पहले से ही संगठन के क्रियाकलाप, आंदोलन में और पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं. विगत लोकसभा चुनाव से लेकर वर्तमान के विधानसभा चुनाव में सक्रिय रहने वाले लोगों को संगठन में उचित स्थान और मान सम्मान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए काम करने वाले लोगों की समीक्षा लोकसभा चुनाव के समय से ही लगातार जारी है. पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, संगठन और सरकार के बीच समन्वय के लिए एक रोड मैप तैयार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया जाएगा. गुलाम अहमद ने कहा कि एक मजबूत संगठन के लिए बेहतर कार्य योजना की आवश्यकता होती है. संगठन मजबूत रहेगा तभी हम विरोधी दलों से जीत सकते हैं.
संगठन में गुटबाजी और आपसी खींचतान बर्दाश्त नहीं- मीर
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस में गुटबाजी और आपसी खींचतान को नाकाबिले बर्दाश्त बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सभी के लिए यह चेतावनी है कि संगठन में खींचतान बंद करें और अपना हर कदम संगठन की मजबूती के लिए बढ़ाएं. संगठन हित में किया गया कोई भी काम राष्ट्रीय नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है. आज हम जिन मुद्दों को लेकर देश में संघर्ष कर रहे हैं, उन मुद्दों पर जीत के लिए आपसी एकता बहुत जरूरी है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि विभाजनकारी शक्तियां देश को तोड़ने में लगी हैं. हमें उनके खिलाफ लड़ना है इसके लिए हमें खुद को तैयार करना होगा.
कांग्रेस संगठन के सशक्तिकरण का वर्ष- केशव महतो