मल्लिकार्जुन खड़गे ने न्याय संकल्प सम्मेलन के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित न्याय संकल्प सम्मेलन के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड और ओडिशा के बाद ये उनका तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन है. खड़गे ने कहा, "पिछले 21 दिन से सामाजिक न्याय के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. वे युवाओं, किसानों, महिलाओं के हक के लिए लड़ रहे हैं. यह लड़ाई संविधान की रक्षा के है, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है. इस लड़ाई में फेल हो गए तो आप मोदी के गुलाम हो जाएंगे."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मोदी ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने की गारंटी ली थी. उन्होंने कहा था कि हर एक नागरिक को 15-15 लाख रुपये देंगे. लेकिन मोदी ने कुछ भी नहीं दिया. PM मोदी ने केवल युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को धोखा देने का काम किया है. मोदी ने माताओं को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन आज सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है. कांग्रेस के समय में यह 400 रुपये में मिलता था. वहीं, कांग्रेस ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया.
खड़गे ने कहा, आज देश के सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली है. लेकिन इन पर भर्ती नहीं हो रही है. क्योंकि इसमें आरक्षण से SC, ST और OBC के लोग आएंगे. अब मोदी सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर लोगों को नौकरी पर रख रही है. मोदी जी का नारा था- सबका साथ, सबका विकास, लेकिन उन्होंने सबका सत्यानाश कर दिया है. ऐसे लोग सत्ता में बैठेंगे तो देश बर्बाद होगा.
मल्लिकार्जुन ने कहा, एनसीआरबी के आंकड़े के मुताबिक हर घंटे देश का 1 किसान आत्महत्या करता है. हर घंटे 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. अडानी, अंबानी करोड़ों रुपए का कर्जा ले रहे हैं जबकि बैंकों में पैसा आम जनता का है. अमीरों को दो से तीन परसेंट टैक्स देना है जबकि गरीबों के लिए टैक्स 55 प्रतिशत है. देहात के लोगों को हमने मनरेगा दिया. बीजेपी ने मनरेगा का बजट घटा दिया. हम 100 दिन के काम की गारंटी देते थे. लेकिन मोदी सरकार में 19 दिन के काम की गारंटी दी जा रही है.
खड़गे ने कहा, आजकल विपक्ष के लोगों को डरा कर सत्ता में बने रहना चाहते हैं. अब तक 411 एमएलए को खरीदा या तो डरा कर जेल में डाल दिया. यदि विपक्ष के नेता के पास कोई बिजनेस है तो उसे कैसे बंद करना है. इसपर बीजेपी काम कर रही है. बिहार में मिली जुली सरकार थी इन्होंने एक चीफ मिनिस्टर को खींच लिया. एक पलटू कुमार के पार्टी में आने के बाद फिर से बीजेपी की सरकार बना ली. पहले नीतीश जी को गालियां दिए फिर उन्हें को गले लगा लिए.