दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

"रेवड़ी वादा सिर्फ दिखावा...," न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने AAP पर कसा तंज - DEVENDRA YADAV TOOK A DIG AT AAP

दिल्ली के फतेहपुर बेरी से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू हुई. देवेंद्र यादव ने कहा- न्याय यात्रा से दिल्ली में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 2:18 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिणी इलाके के फतेहपुर बेरी से कांग्रेस की न्याय यात्रा का आगाज हुआ, जो छतरपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुज़री. कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य न केवल लोगों से सीधा संपर्क स्थापित करना है, बल्कि दिल्ली की जनता की समस्याओं को उजागर करना भी है.

देवेंद्र यादव का कहना है कि "न्याय यात्रा से दिल्ली में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी." उन्होंने बताया कि लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया अत्यंत सकारात्मक है. उनके अनुसार, दिल्ली के नागरिक अब तक मुद्दों के प्रति अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी केवल बयानबाजी में व्यस्त हैं. यादव ने ये भी कहा कि दिल्ली के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जिसमें सस्ती बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा शामिल हैं.

न्याय यात्रा के दौरान देवेंद्र यादव ने AAP पर कसा तंज (ETV Bharat)

यात्रा के दौरान, देवेंद्र यादव ने दिल्ली की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा, "दिल्ली में जो हालत है, वह किसी से छिपी नहीं है. लोग आज भी अपनी बुनियादी ज़रूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं." उनका दावा है कि वर्तमान सरकारें जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही हैं और केवल बयानबाज़ी कर रही हैं, जो जनता की पीड़ा को बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर उठे सवाल, विजेंद्र गुप्ता ने AAP पर लगाया गंभीर आरोप

दिल्ली में राजनीति की इस सीमित गतिशीलता के बीच, देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी के 'रेवाड़ी' अभियान पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि “जो लोग रेवड़ियों की बात कर रहे हैं, उनका असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है.” उनका आरोप है कि ये राजनीतिक पार्टियां केवल वोट बटोरने के लिए बड़े वादे करती हैं, जबकि वास्तविकता में उनकी नीतियां जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करतीं.

फतेहपुर बेरी में कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. स्थानीय निवासियों ने इस यात्रा में भाग लेकर कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल ने लॉन्च किया कैंपेन, 'रेवड़ी पर चर्चा' दिया नाम

Last Updated : Nov 23, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details