लखनऊःउत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने संगठन सृजन का काम बहुत तेजी से कर रही है. पार्टी प्रदेश के सभी 75 जिलों और 58 शहर इकाइयों के पुनर्गठन के लिए अब तक 47 बैठ कर चुकी है. जिसमें से 15 बैठक तो आज ही हुआ है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन के लिए केंद्रीय चुनाव कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया सांसद केएल शर्मा सहित प्रदेश संगठन के सभी वेस्ट नेता अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. यह बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.
अविनाश पांडे ने कहा कि 7 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक इन 6 तारीख से संगठन सृजन का पुनः निर्माण का काम किया जा रहा है. इसके तहत पांच स्तरीय प्रदेश संगठन की निर्मित करने के साथ ही गहन चर्चा और संवाद के साथ शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संगठन सृजन के लिए प्रदेश के सभी जिलों और सभी जगह से वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया. उनके साथ कई बैठकें हम लोगों ने की है. इन बैठकों में संगठन सृजन की तैयारी समय समय पर विभिन्न विषयों की उठाने का कार्य हुआ है.
सौ दिन का प्रोग्राम कमेटी शुरू करेगीःअविनाश पांडे ने कहा कि संगठन निर्माण के साथ ही 2027 के विधानसभा चुनाव में इस अत्याचारी भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई को जीतने और इसे सरकार से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इसके लिए सबसे जरूरी है एक मजबूत संगठन का होना. जिसे ध्यान में रखते हुए एक गंभीर प्रक्रिया की शुरुआत हुई. 12 तारीख को पहला चरण समाप्त होगा. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नेतृत्व में सौ दिन का प्रोग्राम प्रदेश कांग्रेस कमेटी शुरू करेगी. कांग्रेस पूरी ताकत के साथ वर्तमान सरकार की हम कैसे पदस्थ कैसे कर सकते इसकी हमारी पूरी कोशिश होगी. जनता का रुझान जनता की आवाज और तकलीफों को उठाने का बीड़ा कांग्रेस ने लिया है.
मिल्कीपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को दिया समर्थनःप्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इससे पहले हुए 9 विधानसभा के उपचुनाव में भी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतरा था और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन किया था. मिल्कीपुर उप चुनाव में भी पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देगी और उसको चुनाव जीतने के लिए पार्टी हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगी. एक सवाल के जवाब देते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि भले ही समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के दूसरे दल दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रहे हो पर वहां पर हमने अलग चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुए दिल्ली जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी और केंद्रीय भाजपा सरकार की गतल नीतियों से काफी परेशान है. जनता कांग्रेस की तरफ एक बार फिर से उम्मीद से देख रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमने दिल्ली में अलग चुनाव लड़ने का निर्णय किया है.
इसे भी पढ़ें-योगी सरकार के कुशासन को उखाड़ फेंकने को तैयार है कांग्रेस: अविनाश पांडेय