जमशेदपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा है कि ओडिशा की नई सरकार अनुभवहीन है. मुख्यमंत्री सरकार चलाना नहीं जानते हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने पर औद्योगिक इकाइयों से वार्ता करने की जरुरत है.
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार बिस्टुपुर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है, कांग्रेस सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. झारखंड सरकार द्वारा बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुई श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी संबंधी अधिसूचना 11 मार्च 2024 को जारी करने के साथ ही प्रदेश में इसको लागू कर दिया गया था, जो मजदूरों के हित में है, लेकिन अचानक न्यूनतम मजदूरी बढ़ाये जाने से छोटे बड़े कंपनी प्रबंधन पर दबाव बढ़ा है, जिसे लेकर व्यावसायिक संगठन, चैंबर ने इस संदर्भ मे प्रतिक्रिया दी है.
डॉ अजय कुमार ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहते हैं कि सरकार औद्योगिक प्रबंधन से वार्ता करे उन्होंने कहा कि बिजली दर या टैक्स के अलावा लोन संबंधी मामलों मे उद्योग को छूट देने का प्रयास करें, जिससे वे सरकार द्वारा बढ़ाये गए न्यूनतम मज़दूरी को सफलतापूर्वक दे सके. उन्होंने कहा कि अगर हमारे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है तो ऐसे में मजदूर अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं.