'अंकिता के हत्यारों को बगल में लेकर घूमते हैं भाजपा वाले, जोशीमठ आपदा प्रभावितों की नहीं की मदद' देहरादूनःकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज उत्तराखंड दौरे पर रहे. उन्होंने देहरादून में आयोजित विराट कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए प्रदेश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में खड़गे पीएम मोदी से लेकर भाजपा और आरएसएस पर कई बार तंज कसे. उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने मंच से अंकिता भंडारी हत्याकांड और जोशीमठ भू-धंसाव पर धामी सरकार की कार्रवाई को सवालों के कटघरे में खड़ा किया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, उत्तराखंड में अंकिता भंडारी केस में भाजपा वाले दोषी हैं, उनको क्यों पकड़ नहीं सकते? हमारी बेटी के हत्यारों को बगल में लेकर घूमते हैं. ऐसे कितने और केस हैं, किसी को नहीं मालूम. जो बहार निकला, वो निकला, जो अंदर छिपा रखें हैं, वो किसी को क्या मालूम?
जोशीमठ भू-धंसाव पर उन्होंने कहा, जोशीमठ आपदा से जो घर गिर गए, उसको भी भाजपा ने नहीं देखा. उस हादसे में भी भाजपा ने जनता की मदद नहीं की और ऐसे हादसों को रोकने के लिए क्या करना चाहिए, उनके पास वो भी सोच नहीं है. ऐसी सरकार उत्तराखंड में बैठी है, ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ कर फेंकना चाहिए. अगर भाजपा को सत्ता से नहीं निकालेंगे, आगे आप ऐसे ही जुल्म सहते रहेंगे.
ये भी पढ़ें:'मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार', मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर किया वार, बीजेपी को भी जमकर घेरा
कांग्रेस लगातार रही है हमलावर: गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ तब आया, जब अंकिता के माता-पिता ने वीआईपी के तौर पर एक भाजपा नेता का नाम लिया. तब से कांग्रेस धामी सरकार से वीआईपी का नाम सामने लाने और कार्रवाई करने की मांग कर रही है. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने देहरादून में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकालकर भी वीआईपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी.