हिसार:हरियाणा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने को लेकर कांग्रेस सवालों के कटघरे में है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं से बार-बार सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर नेता प्रतिपक्ष कब और किसे बनाया जाएगा. जब हमारी टीम ने ये सवाल कांग्रेस सांसद जयप्रकाश से किया तो उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का फैसला हाई कमान करेगी. वहीं, अशोक अरोड़ा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायकों ने अपनी राय हाईकमान को दी है. इसलिए हाईकमान ही नेता विपक्ष का फैसला करेगी.
डीएपी खाद पर सरकार को घेरा: वहीं, इन दिनों प्रदेश में डीएपी खाद की कमी के मुद्दे पर भी सियासी घमासान मचा हुआ है. हिसार के कांग्रेस सांसद जेपी ने कहा कि हरियाणा में किसानों को दिक्कत हो रही है. किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है. जेपी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. पहले किसानों ने बीजेपी की केंद्र सरकार से तीन काले कानून रद्द करवाए थे. उसी का बदला अब सरकार किसानों से ले रही है. अब हरियाणा में डीएपी खाद नहीं है और आगे यूरिया नहीं मिलेगी. इसके बाद किसान गेहूं बेचने के लिए जाएगा, तो किसान को मंडियों में एमएसपी रेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा, जेपी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव कांग्रेस के सिंबल पर हुए थे. लेकिन आगे चुनावों को लेकर फैसला हाईकमान ही तय करेगा.