हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा की जनता कह रही है बीजेपी सत्ता से जा रही है, कांग्रेस आ रही है' - deepender hooda on bjp - DEEPENDER HOODA ON BJP

DEEPENDER HOODA ON BJP: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 10 साल से सत्ता में है लेकिन अपने वादे पूरे नहीं किए. जनता उनका घोषणा पत्र लेकर घूम रही है.

DEEPENDER HOODA ON BJP
दीपेंद्र हुड्डा (फोटो- दीपेंद्र हुड्डा फेसबुक पेज)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2024, 10:48 PM IST

कुरुक्षेत्र:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा अपने एक समर्थक हरमनदीप सिंह के घर पर उनको मनाने के लिए आए हुए थे. क्योंकि यहां पर मनदीप सिंह को टिकट मिलने के बाद वह नाराज चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

बीजेपी ने 10 साल में वादे पूरे नहीं किए

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 10 साल से प्रदेश में है तो फिर उन्हें कांग्रेस का घोषणा पत्र कॉपी करने की जरूरत क्यों पड़ रही है. उन्होंने पिछले 10 साल में अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए. यह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र नहीं यह कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को ही उन्होंने अपनी घोषणा बनाया है.

'हरियाणा की जनता कह रही है बीजेपी सत्ता से जा रही है, कांग्रेस आ रही है' (वीडियो- ईटीवी भारत)

'सत्ता से बाहर जा रही है बीजेपी, कांग्रेस आ रही है'

दीपेंद्र ने कहा कि चाहे स्वामीनाथन रिपोर्ट की बात हो, 500 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने की बात हो या फिर बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों की पेंशन 5 हजार करने की बात हो, बीजेपी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. अब इनकी घोषणाओं पर कोई भी विश्वास नहीं करता है. हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि इनको आने वाले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाना है. जनता कह रही है कि हरियाणा में बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है और कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है.

प्रदीप चौधरी के काफिले पर हमला निंदनीय

कालका सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर गोली चलने के मामले पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अभी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वो पूरे मामले के बारे में पता करके इस पर विस्तार से प्रतिक्रिया देंगे लेकिन अगर किसी उम्मीदवार के काफिले पर इस तरह की वारदात हुई है तो वो निंदनीय है. लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है. मैं कामना करता हूं कि घायल कार्यकर्ता जल्दी स्वस्थ हों.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार के काफिले पर नहीं हुई थी फायरिंग, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, घायल शख्स हिस्ट्रीशीटर

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में ये 25 सीटें करेंगी सत्ता का फैसला, उड़ी है कांग्रेस-BJP की नींद! 2019 में हुई थी मामूली वोट से जीत-हार

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'बीजेपी ने नहीं किए काम, घोषणा पत्र कांग्रेस से किया कॉपी-पेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details