कुरुक्षेत्र:कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. दीपेंद्र हुड्डा अपने एक समर्थक हरमनदीप सिंह के घर पर उनको मनाने के लिए आए हुए थे. क्योंकि यहां पर मनदीप सिंह को टिकट मिलने के बाद वह नाराज चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
बीजेपी ने 10 साल में वादे पूरे नहीं किए
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी 10 साल से प्रदेश में है तो फिर उन्हें कांग्रेस का घोषणा पत्र कॉपी करने की जरूरत क्यों पड़ रही है. उन्होंने पिछले 10 साल में अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए. यह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र नहीं यह कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को ही उन्होंने अपनी घोषणा बनाया है.
'सत्ता से बाहर जा रही है बीजेपी, कांग्रेस आ रही है'
दीपेंद्र ने कहा कि चाहे स्वामीनाथन रिपोर्ट की बात हो, 500 रुपये में घरेलू सिलेंडर देने की बात हो या फिर बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों की पेंशन 5 हजार करने की बात हो, बीजेपी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. अब इनकी घोषणाओं पर कोई भी विश्वास नहीं करता है. हरियाणा की जनता ने मन बना लिया है कि इनको आने वाले चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाना है. जनता कह रही है कि हरियाणा में बीजेपी सत्ता से बाहर जा रही है और कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है.