झालावाड़. प्रदेश की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को अपनी सरकार का पहला बजट विधानसभा में पेश किया. इस बजट के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने इसे किसान, महिला, युवा और उद्योगों के विकास के लिए समर्पित बताया. वहीं इससे उलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गृह क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजस्थान के इतिहास का सबसे निराशाजनक बजट बताया है.
उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है. बजट में महिला, मजदूर, किसान, व्यापारी व युवा वर्ग को कुछ हाथ नहीं लगा. 125 पृष्ठ के बजट में उनकी खानपुर विधानसभा का एक भी बार नाम नहीं लिया गया. जबकि क्षेत्र के लोगों के द्वारा खानपुर तथा बकानी को नगर पालिका क्षेत्र तथा बकानी में महाविद्यालय खोलने की मांग वर्षों से की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है. वहीं छोटी पुलियों को मरम्मत की दरकरार है. चिकित्सा के क्षेत्र में 50 बेड के हॉस्पिटलों को 70 बेड में बदलने की मांग की जा रही थी. क्षेत्र में दो बड़े बांध आते हैं. उसके बावजूद भी किसानों को सिंचाई तथा पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा. ऐसे में किसान तथा मजदूर वर्ग गांव से पलायन कर रहे हैं.