दुमकाः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई देखने को मिलेगी, क्योंकि ईडी केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बनकर रह गई है. विपक्षी दलों के नेता चुनाव में अपनी बात बेहतर ढंग से नहीं रख सके, वे दबाव में रहें, मुखर न हो पाएं. इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध न कर सकें, इसके लिए उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव मंगलवार को एक केस की तारीख पर दुमका आए थे और स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में यह तमाम बातें उन्होंने कही हैं.
मजबूती के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेनः गोड्डा जिले के पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी बड़ी मजबूती और ईमानदारी से के साथ ईडी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए वे शाबाशी के पात्र हैं. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जड़े हिल गई हैं और अब वे ईडी के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को शिकंजे में लेने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे इसी में उलझे रहें और आवाज ना उठाएं.
राम मंदिर उद्घाटन को भाजपा बना रही चुनावी मुद्दा- प्रदीप यादवः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं, वे पूजनीय हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई, जिसका देश-विदेश सभी जगह स्वागत हुआ. लेकिन भाजपा इसका राजनीतिकरण करना चाहती है, जो अनुचित है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इसी पर सवार होकर चुनावी वैतरणी को पार करना चाहते हैं पर जनता सभी बातों को समझती है और आने वाले चुनाव में वह इसका जवाब देगी. प्रदीप यादव ने कहा कि 2019 के चुनाव में पुलवामा की घटना मुद्दा बना था और इस बार भाजपा राम मंदिर को मुद्दा बनाएगी.