नूंह: जिले की फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के चर्चित विधायक मामन खान एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. उन पर चुनावी रंजिश में एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा है. इस संदर्भ में पीड़ित की ओर से स्थानीय पुलिस, नूंह एसपी, डीजीपी हरियाणा और सीएम हरियाणा को शिकायत दी गई है. हालांकि विधायक मामन खान की ओर से इन आरोपों को निराधार बताया गया है. पुलिस ने मौखिक तौर पर शिकायत मिलने की पुष्टि की है.
विधायक पर धमकी देने के आरोप: गांव पाडला शाहपुरी के रहने वाले सलीम का कहना है कि बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस विधायक मामन खान के विरोधी नेता का समर्थन किया था, जिसके चलते विधायक ने उनसे रंजिश बना रखी थी. उनकी ओर से उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. सलीम ने बताया कि इससे पहले के विधानसभा चुनाव में वो विधायक मामन खान के साथ था, लेकिन उनके विवादस्पद बयानों के चलते उसने इस बार किनारा कर लिया था. बीते एक नवम्बर को एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचा था, जहां कांग्रेस विधायक मामन खान भी थे. आरोप है कि विधायक मामन खान ने उसे देखते ही सबके सामने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने के साथ - साथ जान से मारने की धमकी दी.