मुरारी गौतम का पुतला फूंका. रोहतासः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने पाला बदल लिया. इस घटना के बाद सूबे का सियासी तापमान गरमा गया है. इलाके के लोगों में भी खासा आक्रोश है. आज बुधवार 28 फरवरी को आक्रोशित लोगों ने चेनारी के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का पुतला फूंका. मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
भाजपा में शामिल होने से आक्रोशः रोहतास जिला के चेनारी के कांग्रेस विधायक तथा महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके मुरारी प्रसाद गौतम सोमवार को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे. इस घटना से उनके इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में इन लोगों ने मुरारी प्रसाद गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. वे मुरारी गौतम पर गद्दारी करने का आरोप लगा रहे थे.
कार्यकर्ताओं में आक्रोशः स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था मुरारी प्रसाद गौतम को लगातार हार के बावजूद पार्टी ने टिकट देकर विधायक बनाया. गठबंधन की सरकार में मंत्री का महत्वपूर्ण पद दिलवाया. लेकिन फिर भी मुरारी प्रसाद गौतम ने संगठन ही नहीं, क्षेत्र की जनता के साथ गद्दारी की. पार्टी को छोड़कर भाजपा में चले गए. उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति स्वरूप आज पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का पुतला जिला मुख्यालय में फूंका गया है.
"जिसे कांग्रेस पार्टी ने विधायक बनाया, मंत्री का पद दिलवाया, इसके बाद भी सत्ता की लालच में उन्होंने (मुरारी गौतम) पाला बदल लिया है. उन्होंने पार्टी से विश्वासघात किया है. इलाके की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी."- कन्हैया सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस, रोहतास
इसे भी पढ़ेंः पाला बदलने वाले कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव कांग्रेस से बर्खास्त, स्पीकर से कार्रवाई की मांग
इसे भी पढ़ेंः 'BJP के पास लूट खसोट का पैसा, जिन विधायकों की कोई औकात नहीं उन्हें खरीदा', कांग्रेस नेता शकील अहमद