झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी को कांग्रेस विधायक की सलाह, कहा- स्थानीय बीजेपी नेताओं के बहकावे में न आएं प्रधानमंत्री - PM modi Dhanbad visit

Congress MLA advised PM Narendra Modi. धनबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद झारखंड में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने पीएम को स्थानीय बीजेपी नेताओं के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है.

Congress MLA advised PM Narendra Modi
Congress MLA advised PM Narendra Modi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 7:18 AM IST

पीएम को लेकर विपक्षी नेताओं के बयान

रांची:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के धनबाद में सिंदरी खाद कारखाना का उद्घाटन और अन्य योजनाओं का शिलान्यास कर लौट गए, लेकिन इसे लेकर राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झामुमो और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला था. जिसे लेकर अब इन दोनों पार्टियों के नेताओं ने पलटवार किया है. झामुमो और कांग्रेस ने केंद्र सरकार को महंगाई, रोजगार, किसानों की समस्या, जीएसटी जैसे मुद्दों पर फ्लॉप करार दिया. कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्थानीय नेताओं के बहकावे में आकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

बहकावे में न आएं पीएम मोदी- डॉ. इरफान अंसारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद में अपने संबोधन में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए झामुोम और कांग्रेस पर निशाना साधा था. पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस के जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड के स्थानीय नेताओं के बहकावे में आकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय बीजेपी नेता उन्हें गुमराह करते हैं. पीएम मोदी जिस कांग्रेस और जेएमएम पर आरोप लगा रहे हैं, ये वही पार्टियां हैं जिन्होंने झारखंड को संवारा है.

चुनाव में जनता सब फैसला कर देगी- सुदिव्य सोनू

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेएमएम को लेकर की गई बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी के बारे में भी ऐसी बातें कही जाती हैं. ऐसे में राज्य की जनता चुनाव के समय सब कुछ तय कर देगी कि झामुमो ने अलग झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी है या नहीं, यहां के आदिवासियों ने पिछड़े वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी है या नहीं और किस पार्टी ने जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ाई लड़ी है. ये सब चुनाव में राज्य की जनता फैसला करेगी.

क्या मोदी की गारंटी राज्य में काम करेगी, इस पर सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार, नौकरी, सबके खाते में 15 लाख रुपये जैसी कई गारंटी दी थी, बीजेपी और पीएम मोदी को बताना चाहिए कि उसका क्या हुआ.

महंगाई बढ़ाना है मोदी की गारंटी- उमाशंकर अकेला

कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने देश में 2014 से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत और आज की कीमत का जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ाना मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक हर साल दो करोड़ रोजगार व नौकरी की गारंटी थी, 2022 तक सभी बेघरों को घर देने की गारंटी थी, उसका क्या हुआ, बताना चाहिए.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के बयान पर झामुमो ने जताई नाराजी, सीएम चंपई सोरेन ने कह दी ये बात

यह भी पढ़ें:WATCH: बरवाअड्डा में पीएम के बोल, कहा- जहां उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है

यह भी पढ़ें:WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन, कहा- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का है लक्ष्य

Last Updated : Mar 2, 2024, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details