बलौदाबाजार: बलौदाबाजार आगजनी और कथित हिंसा केस में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर जिले के सत्र न्यायालय में जमानत अर्जी लगाई गई है. आगामी 18 सितंबर 2024 को देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. जमानत याचिका में क्षेत्र के विकास कार्यों का हवाला दिया गया है. जिसके आधार पर जमानत की मांग की गई है.
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को जेल या बेल, 18 सितंबर को होगी सुनवाई - Congress MLA Devendra Yadav - CONGRESS MLA DEVENDRA YADAV
DEVENDRA YADAV BAIL PLEA बलौदा बाजार आगजनी केस में फंसे भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं. उनकी जमानत याचिका पर 18 सितंबर को बलौदा बाजार जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई होगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 13, 2024, 6:28 PM IST
देवेंद्र यादव की जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल: देवेंद्र यादव की जमानत याचिका में कहा गया है कि वो बीते 17 अगस्त से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं. जन प्रतिनिधि हैं और उनके जेल में बंद होने से क्षेत्र की जनता को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर उनके वकील की तरफ से याचिका दायर की गई है. 17 सितंबर को देवेंद्र यादव की पेशी बलौदाबाजार कोर्ट में होगी, जबकि 18 सितंबर को उनकी जमानत पर कोर्ट में सुनवाई होगी.
17 अगस्त को हुई थी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी. उन्हें भिलाई में उनके आवास से अरेस्ट किया गया था. उसके बाद 17 अगस्त की रात को ही उनकी पेशी हुई. देवेंद्र यादव की दूसरी पेशी 20 अगस्त को हुई. उसके बाद बलौदाबाजार कोर्ट में तीसरी पेशी 27 अगस्त को हुई. 3 सितंबर को चौथी पेशी हुई. 9 सितंबर को पांचवीं पेशी हुई. अब 17 सितंबर को उनकी छठवीं पेशी बलौदाबाजार कोर्ट में होगी. 18 सितंबर को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी. अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवेंद्र यादव की अब तक सभी पेशी हुई है.