झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

...तो अनुपमा सिंह छोड़ देंगी धनबाद लोकसभा सीट! जानिए, किसने और क्यों दिया ऐसा बयान - Lok Sabha Election 2024

MLA Anoop Singh challenged Dhullu Mahto. चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं के बयानों में तल्खी और चुनौती देखी जा रही है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को खुली चुनौती दी है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से जानिए, क्या कहा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह ने.

Congress MLA Anoop Singh challenged BJP candidate Dhullu Mahto
ढुल्लू महतो १९३२ खतियानी समर्थक हैं तो भाजपा छोड़ जेएमएम या कांग्रेस में शामिल होकर दिखाएं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का बयान

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 27, 2024, 5:20 PM IST

कांग्रेस विधायक अनूप सिंह की भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को खुली चुनौती

बोकारोः कोयला की राजधानी कही जाने वाली धनबाद में लोकसभा चुनाव की गर्माहट काफी बढ़ गई है. धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को एक बड़ी और खुली चुनौती दे डाली है.

शनिवार को बोकारो के एक होटल में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस खुले मंच से एनडीए के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को अनूप सिंह ने खुला चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि अगर ढुल्लू महतो 1932 खतियानी के सच्चे हितैषी और समर्थक हैं तो वे भाजपा छोड़ कर कांग्रेस या जेएमएम शामिल हो जाएं. साथ ही वो 1932 के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साथ दे देते हैं तो मैं अपनी पत्नी जो कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और धनबाद लोकसभा सीट से खड़ी हैं, उनको नाम मैं वापस ले लूंगा.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह ने कहा कि राज्य में 1932 खतियानी को जेएमएम और कांग्रेस सरकार ने लागू किया था, बीजेपी ने नहीं. उन्होंने गिरिडीह सीट से चुनाव मैदान में उतरे जयराम महतो पर भी निशाना साधा. गिरिडीह में जयराम महतो नहीं दिख रहे हैं. धनबाद में भी उन्होंने ढुल्लू महतो के इशारे पर प्रत्याशी देने का भी आरोप लगाया.

बेरमो विधायक जयमंगल सिंह बोकारो के एक होटल में चास क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक के माध्यम से चुनाव में किस तरीके से काम करना है और अपने प्रत्याशी को किस तरीके से चुनाव में विजय दिलाना है. इस पर चर्चा कर रहे थे.

इसे भी पढ़े- एक महीने में ही कांग्रेस से मोह हुआ भंग, रामटहल चौधरी ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह - Lok Sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- बेरमो में महागठबंधन की चुनावी आमसभा, गिरिडीह सांसद पर वसूली का लगाया गया आरोप, मथुरा महतो को की गई जीत दिलाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- मुस्लिम समुदाय इंडिया गठबंधन से नाराज, झारखंड में अल्पसंख्यक वर्ग से एक प्रत्याशी देने की मांग - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details