बोकारोः कोयला की राजधानी कही जाने वाली धनबाद में लोकसभा चुनाव की गर्माहट काफी बढ़ गई है. धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति बेरमो के कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को एक बड़ी और खुली चुनौती दे डाली है.
शनिवार को बोकारो के एक होटल में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस खुले मंच से एनडीए के प्रत्याशी ढुल्लू महतो को अनूप सिंह ने खुला चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि अगर ढुल्लू महतो 1932 खतियानी के सच्चे हितैषी और समर्थक हैं तो वे भाजपा छोड़ कर कांग्रेस या जेएमएम शामिल हो जाएं. साथ ही वो 1932 के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का साथ दे देते हैं तो मैं अपनी पत्नी जो कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और धनबाद लोकसभा सीट से खड़ी हैं, उनको नाम मैं वापस ले लूंगा.
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह ने कहा कि राज्य में 1932 खतियानी को जेएमएम और कांग्रेस सरकार ने लागू किया था, बीजेपी ने नहीं. उन्होंने गिरिडीह सीट से चुनाव मैदान में उतरे जयराम महतो पर भी निशाना साधा. गिरिडीह में जयराम महतो नहीं दिख रहे हैं. धनबाद में भी उन्होंने ढुल्लू महतो के इशारे पर प्रत्याशी देने का भी आरोप लगाया.