ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को, 38 विधानसभा क्षेत्र की जनता 528 प्रत्याशियों की किस्मत का करेगी फैसला - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

चुनाव आयोग झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर तैयार है. दूसरे चरण के चुनाव में 528 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

2nd Phase Of Election In Jharkhand
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी अभियान एवी होमकर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 3:48 PM IST

रांची:झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आगामी 20 नवंबर को होगा. इस चुनाव में संथाल परगना और कोयलांचल की सीटों को जीतने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्र की जनता तय करने वाली है. इस चुनाव में कुल 12390667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सबसे अधिक प्रत्याशी धनवार सीट पर

आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा धनवार सीट पर पूर्व सीएम और वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सबसे कम देवघर सीट पर महज सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

दूसरे चरण में बीजेपी के 32 प्रत्याशी मैदान में

दलगत आधार पर नजर दौड़ाएं तो इस चुनाव में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टी में भारतीय जनता पार्टी ने 32 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. उसके बाद बहुजन समाज पार्टी के कुल 24 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो 13 सीटों पर इस चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार को उतारा है. क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं आजसू ने छह प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल ने दो प्रत्याशी को उतारा है. इस तरह में भी निर्दलीयों की संख्या काफी है. 257 प्रत्याशी बगैर कोई दल के स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

14218 बूथों पर सुबह सात बजे से होगा मतदान

दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्र में कुल 14218 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 20 नवंबर को मतदान शुरू होगा.

सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने 31 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया है. जिसमें सर्वाधिक दुमका विधानसभा क्षेत्र में 10 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके अलावा सुबह 7 बजे से 5 बजे तक 14187 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

14218 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा है कि दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान सभी 14218 बूथों से वेब कास्टिंग होगी. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अंदर और बाहर कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही इन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम के जरिए मतदान के दिन बूथों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

Jharkhand Assembly Elections 2024: संथाल ही तय करेगा झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में इन दिग्गजों पर रहेगी नजर, कहीं निर्दलीय बिगाड़ ना दें खेल

रांची:झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आगामी 20 नवंबर को होगा. इस चुनाव में संथाल परगना और कोयलांचल की सीटों को जीतने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में कुल 528 प्रत्याशियों की किस्मत 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्र की जनता तय करने वाली है. इस चुनाव में कुल 12390667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

सबसे अधिक प्रत्याशी धनवार सीट पर

आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा धनवार सीट पर पूर्व सीएम और वर्तमान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं सबसे कम देवघर सीट पर महज सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.

दूसरे चरण में बीजेपी के 32 प्रत्याशी मैदान में

दलगत आधार पर नजर दौड़ाएं तो इस चुनाव में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पार्टी में भारतीय जनता पार्टी ने 32 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. उसके बाद बहुजन समाज पार्टी के कुल 24 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बात यदि कांग्रेस की करें तो 13 सीटों पर इस चुनाव में पार्टी ने उम्मीदवार को उतारा है. क्षेत्रीय दलों में सबसे ज्यादा झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं आजसू ने छह प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल ने दो प्रत्याशी को उतारा है. इस तरह में भी निर्दलीयों की संख्या काफी है. 257 प्रत्याशी बगैर कोई दल के स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं.

14218 बूथों पर सुबह सात बजे से होगा मतदान

दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्र में कुल 14218 मतदान केंद्र बनाए हैं. जिसमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से 20 नवंबर को मतदान शुरू होगा.

सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने 31 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया है. जिसमें सर्वाधिक दुमका विधानसभा क्षेत्र में 10 ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसके अलावा सुबह 7 बजे से 5 बजे तक 14187 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी.

14218 बूथों पर होगी वेब कास्टिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा है कि दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान सभी 14218 बूथों से वेब कास्टिंग होगी. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अंदर और बाहर कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही इन कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम के जरिए मतदान के दिन बूथों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त

Jharkhand Assembly Elections 2024: संथाल ही तय करेगा झारखंड का राजनीतिक भविष्य!

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में इन दिग्गजों पर रहेगी नजर, कहीं निर्दलीय बिगाड़ ना दें खेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.