धनबाद (निरसा): झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन की ओर से निरसा विधानसभा में केएफएस ग्राउंड में एक विशाल जनसभा आयोजित किया गया. इस सभा के मुख्य अतिथि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को संबोधन करना था.
तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर सभास्थल पर धीरे-धीरे लोगों की भीड़ आनी शुरू हो ही रही थी. इसी बीच मंच से यह सूचना दी गई की पटना में हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण तेजस्वी यादव कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे. जिसके कारण कार्यकर्ता काफी मायूस दिखे हालांकि तेजस्वी यादव ने मोबाइल फोन से ही सभा को संबोधित किया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि निरसा विधानसभा सीट से गठबंधन के प्रत्याशी अरुण चटर्जी को वोट देने की अपील की मंच में उपस्थित गठबंधन के माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित किया.
फोन पर तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश को अभी इंडिया गठबंधन की जरूरत है. ऐसा लोकसभा चुनाव में देश के लोगों ने साबित कर दिया है. झारखंड को चलाने का सबसे ज्यादा समय यहां के लोगों ने भाजपा को दिया है. रघुवर दास को पांच साल का समय मिला मगर क्या किया, राज्य की जनता ने 2019 में नकारते हुए महागठबंधन को चुना. हेमंत की सरकार ने पांच वर्षों में कोरोना काल में बाबजूद बेहतर काम किया है.
अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ये लोग आदिवासी हित की बात करते है, जल, जंगल, जमीन की बात करते है सिर्फ इसलिए कहते है ताकि झारखंड की खनिज संपदा वो हड़प कर कॉरपोरेट के हाथों में सौंप दिया जाए. अबुआ राज की जगह पर कारपोरेट राज बनाना की योजना है. उत्तर प्रदेश के नौजवान नौकरी के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं और इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड में घूम रहे हैं. झारखंड की हेमंत सरकार ने महिलाओं को उचित सम्मान दिया है.
वहीं इस जनसभा को गठबंधन के प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निरसा औद्योगिक क्षेत्र रहा है लेकिन पिछले कई दशकों से यहां के कल कारखाने बंद हैं. यहां के युवक विभिन्न राज्यों में पलायन करने को मजबूर है. मैं जनता से अपील करूंगा कि गठबंधन को मजबूत करें और झारखंड में सभी उद्योगों को पुनः चालू करने में सहयोग प्रदान करें. इसके अलावा सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भी इस सभा को संबोधित किया.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: धनबाद के निरसा में तेजस्वी यादव की जनसभा, माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी के लिए मांगेंगे वोट
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बगोदर विधायक विनोद ने कहा, जनता के सुख दुख में सिर्फ माले ही खड़ी, भाजपा से दागे सवाल
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: माले प्रत्याशी के समर्थन में लक्ष्मण यादव की सभा, कहा- बीजेपी ने लोगों को बांट कर वोट लिया