भागलपुर:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, लिहाजा वही इस पर कोई फैसला ले सकती है. हालांकि उन्होंने भी माना कि इंडिया गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ही हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में गठबंधन को लेकर भी उम्मीद जताई कि महागठबंधन बना रहेगा.
क्या तेजस्वी के पास है फैसले का हक?:जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने फैसला लेने का अधिकार क्या तेजस्वी यादव को दे दिया है? तब इसके जवाब में कांग्रेस विधायक ने कहा कि नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. सबसे हेड पार्टी होने के नाते कांग्रेस के ही नेता तय करेंगे.
बिहार में हमारा गठबंधन जारी रहेगी:अजीत शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ भी गलत नहीं बोला है. उन्होंने ठीक ही कहा कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन बना रहेगा.